नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होने जा रहा है और इंडिया टीवी को मिली जानकारी के अनुसार आज होने वाले शपथग्रहण कार्यक्रम में 43 मंत्री शपथ लेंगे। हालांकि सभी 43 नए चेहरे नहीं होंगे, बल्कि कुछ राज्य स्तर के मंत्रियों का प्रोमोशन होगा और उन्हें कैबिनेट रैंक का मंत्री बनाया जाएगा, ऐसे में वे भी नए सिरे से मंत्री पद की शपथ लेंगे।
इंडिया टीवी को मिली जानकारी के अनुसार कुछ पुराने मंत्रियों को हटाया गया है और उनमें शिक्षा मंत्रालय से रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हैं। इनके अलावा महिला एंव बाल विकास मंत्रालय से देबाश्री चौधरी, टेक्सटाइल मंत्रालय से संतोष गंगवार तथा रसायन एवं उरवर्क मंत्रालय से सदानंद गौड़ा को भी हटाया गया है। इन सभी की जगह नए मंत्री इन मंत्रालयों का कामकाज देखेंगे। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के अनुसार मोदी मंत्रिमंडल से 8-10 पुराने चेहरों को हटाया गया है।
Latest India News