उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहा है. इसमें गृहमंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के साथ-साथ कई मंत्री और विधायक लखनऊ महानगर क्षेत्र में मतदान करेंगे. वहीं उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य सहित कई मंत्री अपने-अपने जनपदों में अपना वोट डालेंगे.
भाजपा लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह पोलिंग स्टेशन म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल मॉल एवेन्यू में अपना मत डालेंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा पोलिंग स्टेशन जल संस्थान ऐशबाग में वोट डालेंगे. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल, मंत्री बृजेश पाठक, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. महेंद्र सिंह, स्वाती सिंह, राज्यमंत्री मोहसिन रजा, विधायक सुरेश श्रीवास्तव और डॉ. नीरज बोरा भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
प्रदेश के मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद में अपना मतदान करेंगे. वहीं कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल बहराइच में, मंत्री नीलकंठ तिवारी और मंत्री अतुल गर्ग गाजियाबाद में मतदान करेंगे.
राज्य में कुल 16 नगर निगमों, 198 नगर पालिकाओं और 438 नगर पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है. चुनाव के नतीजे एक दिसंबर को आएंगे. ये चुनाव कुल तीन चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान हो चुका है। दूसरे चरण में राज्य के 25 जिलों में मतदान हो रहा है. तीसरे चरण में 29 नवंबर को बाकी 26 जिलों के मतदाता स्थानीय चुनाव के लिए मतदान करेंगे. इन चुनाव में 3.32 करोड़ मतदाता 36,269 मतदान बूथ पर वोट डालेंगे जिसके लिए कुल 11,389 मतदान केंद्र बनाए गये हैं.
दूसरे चरण में 28 जिलों के 189 स्थानीय निकायों के 3601 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है और 13,776 मतदान बूथ पर 1.29 करोड़ मतदाता वोट देंगे. तीसरे चरण में 26 जिलों के 233 स्थानीय निकायों के 4299 वार्डों के 94 लाख मतदाता 10810 मतदान बूथ पर वोट डालेंगे.
Latest India News