पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान आज पुलिस ने भाजपा विधायक के पति के नाम से पंजीकृत एक कार से आज यहां 12.36 लाख रुपए जब्त किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उषा विद्यार्थी के पति के नाम से पंजीकृत एक कार से 12.36 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कार में सवार व्यक्ति ने उक्त राशि के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर मामले की जांच के लिए आयकर विभाग को सूचित कर दिया है। इस बारे में पालीगंज से दो बार विधायक रहीं तथा इस बार भी संभावित प्रत्याशी उषा विद्यार्थी से संपर्क किए जाने पर उन्होंने अपनी किसी भी भूमिका से इंकार करते हुए बताया कि उक्त राशि एक पेट्रोल पम्प की थी जिसे उनके रिश्तेदार बैंक में जमा करने जा रहे थे और उससे संबंधित दस्तावेज जांच अधिकारियों के समक्ष पेश किए जाएंगे। चुनाव में नोट के खेल और दुरूपयोग पर नकेल कसने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस और आयकर विभाग द्वारा 50 हजार रुपए से अधिक राशि लाने-ले जाने पर पैनी नजर रख रही है।
Latest India News