A
Hindi News भारत राष्ट्रीय प्यार में आहत युवक, तीन छात्राओं के चेहरे पर फेंका तेजाब, बुरी तरह झुलसीं

प्यार में आहत युवक, तीन छात्राओं के चेहरे पर फेंका तेजाब, बुरी तरह झुलसीं

पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि पीड़ितों में से एक छात्रा ने उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिससे आहत होकर उसने यह बड़ा कदम उठाया।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

दक्षिण कन्नड़ जिले के कड़ाबा कस्बे में स्थित एक सरकारी कॉलेज में एक युवक ने तीन छात्राओं पर तेजाब फेंक दिया, जिससे तीनों झुलस गईं और इनमें से एक की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक की पहचान केरल के मलप्पुरम जिले के नीलांबुर के रहने वाले 23 वर्षीय आबिन शिबी के रूप में हुई है। 

प्रेम प्रस्ताव को ठुकराया

दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक रिष्यंथ ने बताया, ‘‘केरल के मलप्पुरम जिले के नीलांबुर तालुक के रहने वाले 23 वर्षीय युवक आबिन की मलप्पुरम जिले की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा से पहले से पहचान थी, छात्रा बाद में कड़ाबा में सरकारी प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज में पढ़ने आ गई।’’ पूछताछ के दौरान आबिन ने पुलिस को बताया कि पीड़ितों में से एक छात्रा ने उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिससे आहत होकर उसने यह बड़ा कदम उठाया। हमलावर ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने केवल लड़की को निशाना बनाया था, लेकिन तेजाब उसके पास बैठी अन्य दो लड़कियों पर भी गिर गया। 

दो अन्य छात्राएं भी झुलसीं

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "दो अन्य लड़कियां मामूली रूप से झुलस गई हैं।'' एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''इस घटना के बाद लड़कियों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। छात्राएं कॉलेज के गलियारे में बैठकर प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स (पीयूसी) परीक्षा की तैयारी कर रही थीं, उसी दौरान एक युवक ने उन पर तेजाब फेंक दिया।’’ पुलिस ने कहा कि युवक ने अपनी पहचान छिपाने के लिए नकाब और टोपी पहन रखी थी। वह तेजाब से भरी एक बोतल लेकर छात्राओं के करीब पहुंचा और उनके चेहरे को निशाना बनाकर तेजाब फेंक दिया। 

स्कूल की वर्दी में था हमलावर

अधिकारियों ने कहा कि हमलावर ने स्कूल की वर्दी पहनी हुई थी, इसलिए उसे स्कूल के अंदर प्रवेश मिला गया, जिसके बाद उसने इस अपराध को अंजाम दिया। उन्होंने यह भी कहा कि हम इस बारे में भी जांच कर रहे हैं कि उसे स्कूल की वर्दी किसने दी। हमले के बाद उसने भागने की कोशिश की, लेकिन इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारी ने कहा, ''पीड़ितों को कड़ाबा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने परिजनों को सलाह दी कि वह उन्हें बेहतर इलाज के लिए मंगलुरु ले जाएं, क्योंकि उनके चेहरे काफी ज्यादा झुलस गए हैं।" कड़ाबा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढे़ं- 

Latest India News