A
Hindi News भारत राष्ट्रीय वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए CM योगी ने दिए 10 करोड़, राज्यपाल खान ने कहा- Thank you

वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए CM योगी ने दिए 10 करोड़, राज्यपाल खान ने कहा- Thank you

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वायनाड के भूस्खलन पीड़ितों की पुनर्वास सहायता के लिए 10 करोड़ रुपये भेजे हैं। इसे लेकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने धन्यवाद कहा।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ - India TV Hindi Image Source : PTI यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

केरल के वायनाड में 30 जुलाई को भीषण भूस्खलन आया था, जिसने भारी तबाही मचाई। इस हादसे में 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग लापता हो गए। भूस्खलन के बाद वायनाड के कुछ गांव तबाह हो गए थे। मेप्पाडी के चूरलमाला, मुंडक्कई और वेल्लारीमाला गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे। सैंकड़ों परिवारों को राहत शिविर में भेजा गया। पीड़ितों की मदद के लिए फिल्मी दुनिया के कलाकार सहित राजनेता आगे आए। इस बीच, अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायनाड जिले के भूस्खलन पीड़ितों की पुनर्वास सहायता के लिए 10 करोड़ रुपये भेजे हैं। इसे लेकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा।

देश की एकजुटता का प्रतीक बताया 

एक पत्र के जरिए राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश सरकार की उदारता की सराहना की और कहा कि इस सहायता ने केरल वासियों के मन पर गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने इस मदद को प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ितों के प्रति संपूर्ण देश की एकजुटता का प्रतीक भी बताया। आरिफ मोहम्मद खान ने पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए लिखा, "आपने केरल के वायनाड जिले के भूस्खलन पीड़ितों के पुनर्वास हेतु 10 करोड़ रुपये की जो राशि भेजी है, उसके लिए बहुत धन्यवाद।"

गीता के श्लोक का भी सहारा लिया

उन्होंने आगे लिखा, "आपकी उदारता ने केरलवासियों के मन पर गहरी छाप छोड़ी है और उन्हें यह बोध कराया है कि प्राकृतिक विपदा तो क्षेत्र विशेष के लोगों को प्रभावित करती है, लेकिन उसकी पीड़ा समस्त देशवासी महसूस करते हैं।" आरिफ मोहम्मद खान ने सीएम योगी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए गीता के श्लोक का भी सहारा लिया।

भूस्खलन पर सीएम ने जताया था दुख

योगी आदित्यनाथ ने वायनाड में आए भूस्खलन के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर संवेदनाएं भी प्रकट की थी। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए लिखा था, "केरल के वायनाड में भूस्खलन से हुई तबाही से बेहद दुखी हूं। मेरी हार्दिक संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।" (IANS)

ये भी पढ़ें- 

कांग्रेस नेता ने पार्टी से की बगावत, गांदरबल से उमर अब्दुल्ला के खिलाफ भरा नामांकन

उत्तराखंड में चली तबादला एक्सप्रेस, 39 IAS समेत 45 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Latest India News