दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह ने खाप पंचायतों से भावुक अपील की है। भाजपा के सांसद ने शनिवार की रात फेसबुक पर लाइव आकर कहा चाचा-ताऊ हम यह नहीं कहते हैं कि आप दिल्ली न आओ, आप दिल्ली आओ, जो दिल में आए करो, मैंने पहले ही दिन कहा था कि एक भी गुनाह अगर मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा। हमारी बात न मानों। अगर आपके गांव की बिटिया या लड़की पहलवानी करती है तो एक मिनट उसे अकेले में बुलाकर पूछ लेना।
खाप पंचायत से बृजभूषण शरण सिंह की भावुक अपील
उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा पहलवानी करता हो। चाहे कैडेट का हो या फिर जूनियर-सीनियर हो। एक मिनट उससे अकेले में आप पूछना। अगर वह कह दे कि बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह वैसे ही हैं। तो जो इच्छा होगी कर लेना। उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम से कहा कि दो-तीन महीने बाद जब जांच की रिपोर्ट सामने आएगी तो ऐसा न हो जाए कि आपको पछताना पड़े। इसलिए मैं हाथ जोड़कर एक बात कहता हूं कि जब जांच पूरा होगी तो मैं खुद आपके खाप पंचायत में आऊंगा। अगर मैं गुनहगार रहूंगा तो आप जूते से मार-मारकर मुझे खत्म कर देना।
मैं बुजुर्गों का करता हूं सम्मान
उन्होंने इस दौरान पीड़ितों से कमेटी की पूछताछ का जिक्र करते हुए कहा कि जब उनसे यौन उत्पीड़न करने की तारीख पूछी जा रही है तो किसी को तारीख याद नहीं है। चाचा-ताऊ, मेरे खाप पंचायत के बुजुर्गों मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। ज्यादा से ज्यादा एक से दो महीने में जांच रिपोर्ट आ जाएगी। प्रदर्शन कर रहे पहलवान बच्चे अगर गलती कर जाएं तो ठीक है लेकिन मेरे बुजुर्गों आपसी हाथ जोड़कर विनती है कि आप गलती न करों। बता दें कि पिछले 15 दिन से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर पहलावन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मुद्दे पर अब राजनीति भी तेज हो चुकी है।
Latest India News