A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पहलवानों ने स्वीकारा ब्रजभूषण सिंह का चैलेंज, कहा-सुप्रीम कोर्ट के जरिए हो नार्को टेस्ट, पूरा देश देखेगा

पहलवानों ने स्वीकारा ब्रजभूषण सिंह का चैलेंज, कहा-सुप्रीम कोर्ट के जरिए हो नार्को टेस्ट, पूरा देश देखेगा

अपनी मांगों को लेकर जिद पर अड़े पहलवानों ने बजभूषण सिंह का चैलेंज मान लिया है जिसमें उन्होंने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का भी नार्को टेस्ट कराने की बात कही थी। पहलवानों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जरिए हो नार्को टेस्ट।

wrestlers protest update- India TV Hindi Image Source : PTI पहलवानों ने ब्रजभूषण का चैलेंज किया स्वीकार

दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brajbhushan Singh) ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि मेरी चुनरी में दाग नहीं, मैं हर टेस्ट करवाने को तैयार हूं लेकिन मेरी शर्त है कि पहलवानों को भी नार्को टेस्ट (Narco Test) कराना होगा। अब पहलवानों ने ब्रजभूषण का चैलेंज स्वीकार कर लिया है और कहा है कि हम नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं लेकिन यह टेस्ट सुप्रीम कोर्ट के जरिए हो जिसे पूरा देश देखेगा।

पहलवानों ने प्रेस कांफ्रेंस में कही ये बातें
 

पहलवानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजरंग पुनिया ने बृजभूषण सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमने तो पहले ही बोल रखा है और वो अब बोल रहे हैं। वहीं, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने फिर से बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोपों को दोहराया। 

पहलवानों ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह 500 किलोमीटर दूर बैठकर कुछ भी बोल रहा है और पुलिस हमें गुमराह कर रही है। विनेश फोगाट ने कहा कि जिस व्यक्ति पर सात-सात लड़कियों के यौन शोषण के आरोप हैं, उसे हीरो ना बनाया जाए।

 

विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण ने मेरा और बजरंग का नाम लिया है लेकिन मैं बता दूं कि जितनी भी लड़कियां हैं, वो सब नार्को टेस्ट के लिए रेडी हैं। ऐसे में पूरे देश को दिखना चाहिए उसने कितनी दरिंदगी की। मेरा कहना है कि नार्को टेस्ट लाइव होना चाहिए, जिसे पूरा देश देखे।

Latest India News