A
Hindi News भारत राष्ट्रीय World Cup Final: स्पेशल ड्रिंक्स और बड़े टीवी स्क्रीन... दिल्ली NCR समेत कई शहरों के पब, रेस्तरां में खास इंतजाम

World Cup Final: स्पेशल ड्रिंक्स और बड़े टीवी स्क्रीन... दिल्ली NCR समेत कई शहरों के पब, रेस्तरां में खास इंतजाम

कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है लेकिन इस मैच को लेकर दिल्ली एनसीआर समेत देशभर के बड़े शहरों के पब और रेस्तरां में स्पेशल ऑफर और खास पेशकश रखी जा रही हैं और साथ ही बड़े स्क्रीन भी लगाए जाएंगे।

WORLD CUP- India TV Hindi Image Source : PTI अहमदाबाद में फाइनल मैच से पहले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 ट्रॉफी के साथ भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के लिए दिल्ली-एनसीआर समेत कई महानगरों में पब और रेस्तरां में खास प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि लोग पूरे उत्साह के साथ इस मैच का आनंद उठा सकें। बड़े टीवी स्क्रीन लगाने से लेकर विशेष पेय पदार्थ परोसने तक, दिल्ली-एनसीआर में पब और रेस्तरां विश्व कप फाइनल के उत्साह को भुनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची और इसने टूर्नामेंट में अब तक सभी 10 मैच जीते हैं। अब फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। प्रमुख महानगरों में पब और भोजनालयों ने चमचमाती ट्रॉफी के घर आने को लेकर उत्सुक क्रिकेट प्रशंसकों का स्वागत करने के लिए विशेष तैयारी की है। 

कहीं ‘कवर चार्ज’ तो कहीं नीली जर्सी वालों के लिए खास पेशकश

‘यस मिनिस्टर - पब एंड किचन’ के एक प्रतिनिधि ने बताया, ‘‘क्योंकि यह एक बड़ा मैच है, इसलिए हम कवर चार्ज के तौर पर 3,000 रुपये ले रहे हैं। सामान्य दिनों में, हम यह शुल्क नहीं लेते हैं लेकिन हमने बड़े मैचों के लिए यह दर रखी है।’’ ‘कवर चार्ज’ वह शुल्क होता है जो आपको कुछ रेस्तरां में अपने भोजन और पेय पदार्थ के लिए भुगतान की जाने वाली धनराशि के अलावा चुकाना होता है। वहीं ‘बीयर कैफे’ में उन लोगों के लिए विशेष पेशकश हैं जो नीली जर्सी पहनकर आएंगे। बीयर कैफे के संस्थापक राहुल सिंह ने बताया, ‘‘फाइनल में टीम इंडिया के साथ, हम रविवार को देशभर में अपने सभी आउटलेट्स पर प्रशंसकों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। बड़े स्क्रीन पर सीधे प्रसारण से लेकर टीम इंडिया की जर्सी पहनने वालों के लिए विशेष पेशकश तक, बीयर के साथ उत्साह बढ़ाने के लिए बहुत कुछ होगा।’’ 

यहां मिलेंगी 4 की खरीद पर 6 बीयर

‘बीरा 91 टैपरूम’ के मार्केटिंग हेड अर्जुन तूर ने बताया, ‘‘मेहमानों को 4 की खरीद पर 6 बियर मिलेंगी और स्क्रीनिंग के लिए भारतीय जर्सी पहनने पर 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी।’’ उन्होंने कहा कि अनुभव को बेहतर बनाने के लिए फेस पेंटर और एक ‘ढोल वाला’ भी होगा। सभी पेशकश और व्यंजन बीरा 91 टैपरूम के बेंगलुरु और एनसीआर आउटलेट पर उपलब्ध होंगे। ‘माई स्काई’ रेस्तरां और बार में कई मुख्य आकर्षण होंगे, जिनमें भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन करने के वास्ते उत्साह बनाए रखने के लिए एक लाइव डीजे शामिल है। माई स्काई के मालिक विकास त्यागी ने कहा, ‘‘नीला रंग पहनने पर दर्शकों को मैच के अनुभव को बढ़ाने के लिए मुफ्त सीटी हॉर्न भी मिलेगा।’’ 

साइबर सिटी में लगाए गए बड़े स्क्रीन 

हरियाणा में गुरुग्राम के साइबर सिटी में ‘सोई 7 पब’ और ‘ब्रूअरी’ में भी विश्व कप फाइनल मैच के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। सोई 7 के ललित अहलावत ने कहा, ‘‘हमारे पास मैचों का प्रसारण करने के लिए तीन बड़े स्क्रीन हैं। हम साइबर सिटी में सबसे बड़ा स्थल हैं और ऐसे आयोजनों को देखते समय माहौल बहुत मायने रखता है। हम भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हैं।’’ बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे और मुंबई के रेस्तरां और बार ने भी फाइनल मैच के लिए विशेष तैयारियां की हैं।

ये भी पढ़ें-

वर्ल्ड कप फाइनल के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम और अहमदाबाद में सिक्योरिटी सुपर टाइट, 6000 सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुए गिरफ्तार

 

Latest India News