बहराइच में भेड़िए क्यों हो गए हैं खूंखार और नरभक्षी? एक्सपर्ट ने कहा-ये नॉर्मल घटना नहीं
यूपी के बहराइच में भेड़िओं ने आतंक मचा रखा है। उनके हमले से कई लोगों की मौत हो गई है, हालांकि कुछ को पकड़ा जा चुका है। जानिए एक्सपर्ट ने क्या बताया, क्यों भेड़िए खूंखार हो गए हैं?
‘इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस’ के प्रमुख एस पी यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के लगभग 50 गांवों में भेड़ियों के हमलों की बढ़ती घटनाओं की वजह ‘रेबीज’ या ‘कैनाइन डिस्टेंपर वायरस’ जैसी कोई बीमारी हो सकती है। यादव ने ‘पीटीआई’ समाचार एजेंसी के हवाले से कहा कि पकड़े गए जानवरों के संबंध में पर्याप्त विश्लेषण के बाद ही सटीक कारण का पता लगाया जा सकता है। यादव ने बताया कि, ‘‘ये कोई सामान्य घटनाएं नहीं हैं। जानवर का पागल हो जाना या ऐसी ही कोई वजह होगी जिससे यह समस्या सामने आई है, आम तौर पर ऐसा नहीं होता। मेरा मानना है कि पिछले 10 साल में यह पहली ऐसी घटना है।’’
इस वजह से खूंखार हो रहे भेड़िए
यादव ने कहा कि ‘रेबीज’ और ‘कैनाइन डिस्टेंपर’ वायरस जानवरों के व्यवहार को कभी-कभी बदल देते हैं, जिससे उनमें मनुष्यों के प्रति भय खत्म हो जाता है, ‘‘ एक यह कारण हो सकता है। इस कारण को जानने के लिए जानवर को पकड़ना, नमूने का विश्लेषण करना और समस्या का उचित निदान करना महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा कि बाघ भी कभी-कभी ‘‘आदमखोर’’ हो जाते हैं और यह भी सामान्य घटना नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘शिकार करने के लिए बहुत ऊर्जा की आवश्यकता होती है, यह उनके लिए आसान काम नहीं होता है। इसलिए, जब वे बूढ़े हो जाते हैं या जंगल में शिकार करने में असमर्थ हो जाते हैं, तो वे मवेशियों जैसे आसान शिकार को अपना निशाना बना सकते हैं। इसी तरह, अगर उनके दांत टूटे हुए हैं या उनके पंजे घायल हैं, तो वे मनुष्यों या मवेशियों पर तभी हमला करते हैं, जब वे परेशान हों।’’ उन्होंने कहा कि बाघ आमतौर पर मनुष्यों को शिकार नहीं बनाते, अधिकतर मामलों में बाघ खेतों में छिपे लोगों को गलती से हिरण या अन्य शिकार समझ लेता है।’’
पकड़ा गया पांचवां भेड़िया
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी तहसील के 50 गांव में आतंक का पर्याय बने छह भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए 17 जुलाई से ‘ऑपरेशन भेड़िया’ जारी है। इन भेड़ियों के हमले में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वन विभाग की टीम ने छह आदमखोर भेड़ियों के झुंड में शामिल पांचवें भेड़िये को मंगलवार तड़के पकड़ लिया। बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि आदमखोर भेड़ियों के झुंड में शामिल एक भेड़िए को आज तड़के करीब सवा छह बजे महसी तहसील के सिसैया चूणामणि गांव के हरबख्शसिंह पुरवा से पकड़ा गया।
(इनपुट-पीटीआई)