कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप और बेरहमी से हत्या के मामले में हंगामा जारी है। एक ओर डॉक्टर लगातार विरोध प्रदर्शन निकाल रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में भी मामले पर सुनवाई हो रही है। इस बीच इस पूरे मामले पर India Tv ने बात की है पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से। बातचीत में सीवी आनंद बोस ने कहा है कि इस घटना से पूरा देश दुखी है। उन्होंने कहा है कि राजभवन की ओर से पीड़िता की परिजनों को सभी मदद दी जाएगी। इसके साथ ही राज्यपाल में पश्चिम बंगाल में जारी हंगामे पर कहा है कि देखते जाओ सब ठीक होगा।
बंगाल में लोकतंत्र भीड़तंत्र में बदला- राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा है कि बंगाल में लोकतंत्र भीड़तंत्र में बदल रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है। सीबीआई ने अस्पताल में घटना वाली जगह पर सबूतों को नष्ट किए जाने का आरोप लगाया है। इस पर सीवी आनंद बोस ने कहा कि सीबीआई भारत की बड़ा एजेंसी है, वह सच्चाई सामने लाएगी।
क्या बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगेगा?
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा और भ्रष्टाचार फैला हुआ है। राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। राज्य महिलाओं के लिए सेफ नहीं है। इस सवाल पर कि क्या पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए, राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कोई भी जवाब नहीं दिया।
ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सरकार को दिए निर्देश, कहा- '1 हफ्ते में बनाएं पोर्टल'
दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने वापस ली हड़ताल, सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद फैसला
Latest India News