A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मनीष सिसोदिया के घर क्यों पड़ा सीबीआई का छापा ? दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में देश का कौन सा शहर, जानें इस घंटे की बड़ी खबरें

मनीष सिसोदिया के घर क्यों पड़ा सीबीआई का छापा ? दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में देश का कौन सा शहर, जानें इस घंटे की बड़ी खबरें

दिल्ली एक्साइज घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत एक्साइज डिपार्टमेंट के कई अफसरों और शराब कारोबारियों के यहां सीबीआई के छापे पड़े हैं।

TOP News Images- India TV Hindi Image Source : FILE TOP News Images

Highlights

  • दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली और कोलकाता भी शामिल
  • दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, 1964 नए मामले
  • कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक

दिल्ली एक्साइज घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत एक्साइज डिपार्टमेंट के कई अफसरों के घर सीबीआई का छापा पड़ा है। वहीं इस छापे को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। वहीं दिल्ली और कोलकाता दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में नंबर एक और नंबर दो पर हैं। जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत काफी नाजुक है। वहीं देश भर में आज जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

दिल्ली एक्साइज घोटाले में सीबीआई के छापे

दिल्ली एक्साइज घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत एक्साइज डिपार्टमेंट के कई अफसरों और शराब कारोबारियों के यहां सीबीआई के छापे पड़े हैं। 7 राज्यों में 21 जगहों पर सीबीआई ने आज सुबह छापे मारे। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सीबीआई छापे पर कहा कि पहले भी कुछ नहीं निकला औरअब भी कुछ नहीं निकलेगा। वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि CBI के पास सिसोदिया के खिलाफ पक्के सबूत हैं और दिल्ली को लूटने वालों को जेल जाना ही पड़ेगा।

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली और कोलकाता भी शामिल

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में भारत की राजधानी दिल्ली और कोलकाता भी शामिल है। हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टिटयूट की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार औसत वार्षिक पीएम 2.5 के लिहाज से भारत में दिल्ली और कोलकाता सबसे प्रदूषित शहर हैं। लिस्ट में दिल्ली पहले नंबर पर रहा तो वहीं कोलकाता दूसरे नंबर पर रहा। मुंबई इस लिस्ट में 14वें स्थान पर है। इन तीन शहरों के आलावा टॉप 20 में भारत का एक भी शहर नहीं है। इस रिसर्च के लिए दुनिया के 7 हजार शहरों को शामिल किया गया जिसमें 103 शहर ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं।

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1964 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 8 लोगों की मौत हो गई। हालांकि कोरोना पॉजिटिविटी रेट जो कि पिछले दिनों 20 फीसदी तक पहुंच गया था, उसमें कुछ कमी आई है। वहीं पूरे देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15 हजार सात सौ से ज्यादा नए मामले सामने आए और करीब 15 हजार 200 लोग ठीक हुए। अभी देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख से ज्यादा है। 

कॉमेडियन  राजू श्रीवास्तव की हालत काफी नाजुक

जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत काफी नाजुक है। दिन ब दिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। जानकारी के मुताबिक कोलकाता एक प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट को उनके इलाज के लिए दिल्ली बुलाया गया है। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है। राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर पर रखा गया है। राजू के फैंस उम्मीद का दामन थामे हुए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। 

देशभर में जन्माष्टमी की धूम

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार आज देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। देशभर में मंदिर को सजाया गया है।मथुरा-वृंदावन में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है वहीं द्वारका, मुंबई समेत देश के मंदिरों में जबर्दस्त उत्साह नजर आ रहा है। जन्माष्टमी के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि भक्ति और उल्लास का यह उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। 

Latest India News