‘आप की अदालत’ में PM मोदी की आंखों में क्यों आए थे आंसू? जानिए, पर्दे के पीछे की बात
रजत शर्मा ने बताया कि कैसे ‘आप की अदालत’ में किसी की बात सुनकर तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी की आंखों में आंसू आ गए थे।
इंदौर: इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने शनिवार को दैनिक भास्कर इंदौर संस्करण के 40 साल पूरा करने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ से जुड़े कुछ ऐसे किस्से सुनाए, जो आमतौर पर कम ही बाहर आ पाते हैं। रजत शर्मा ने बताया कि कैसे ‘आप की अदालत’ में किसी की बात सुनकर तब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रहे नरेंद्र मोदी की आंखों में आंसू आ गए थे।
‘जितने लोग स्टूडियो के अंदर थे, उससे ज्यादा बाहर थे’
‘जनता की अदालत’ में जनता के सवालों के जवाब देते हुए रजत शर्मा ने तब का एक किस्सा सुनाया जब 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे। उन्होंने बताया कि जब नरेंद्र मोदी ‘आप की अदालत’ में आए तो जिस ऑडियंस की संख्या 400 के करीब होती थी, वह 600 से ज्यादा हो गई। हालत यह थी कि जितने लोग स्टूडियो के अंदर थे, उससे ज्यादा बाहर थे। नरेंद्र मोदी आए और मेरे ऑफिस में बैठे तब उनका गला बिलकुल बंद था, आवाज नहीं निकल रही थी।
‘इंटरव्यू से पहले नरेंद्र मोदी का गला बंद हो गया था’
रजत शर्मा ने कहा, ‘मोदी ने मुझसे कहा कि पंडित जी बड़ी दिक्कत हो गई। रोज मैं 5 से 7 सभाएं करता हूं जिसके चलते गला बंद हो जाता है। मैंने कहा हम आपकी रिकॉर्डिंग सुबह कर लेंगे तो मोदी जी ने कहा उन्हें सुबह अहमदाबाद से पटना जाना है। मैंने मोदी जी से कहा आप कम से कम एक बार जो आप की अदालत के लिए ऑडियंस आई है उनके सामने चले चले, ताकि उन्हें लगे कि आपका गला खराब है इसलिए आप इंटरव्यू नहीं दे पाएंगे।’
‘मोदी स्टूडियो में घुसे तो लगा जैसे तूफान आ गया है’
2014 में पीएम मोदी की लोकप्रियता के बारे में बताते हुए इंडिया टीवी के चेयरमैन ने कहा, ‘मोदी मेरे साथ स्टूडियो में घुसे और ऐसा लगा जैसे एकदम से तूफान आ गया हो। सब लोग मोदी-मोदी चिल्लाने लगे। यह पहली बार था जब लोग मोदी-मोदी चिल्ला रहे थे। मैंने अपने गेस्ट कोऑर्डिनेटर से कहा कि मैंने बीजेपी समर्थकों को बुलवाने से मना किया था, तो कोऑर्डिनेटर ने कहा यह कोई बीजेपी के लोग नहीं हैं। यह मेरे चाचा हैं जो कनाडा से आए हैं और टेबल पर चढ़कर मोदी-मोदी कर रहे हैं।’
‘बूढ़ी औरत की बात सुनकर मोदी की आंखों में आए आंसू’
रजत शर्मा ने आगे कहा, ‘वहीं एक लड़की कोने से खड़े होकर बोली, मोदी आई लव यू। एक बूढ़ी औरत ने सिर पर हाथ रख कर कहा बेटा मेरी उमर आपको लग जाए। यह सुनकर मोदी की आंखों में आंसू आ गए थे।’ उन्होंने कहा, ‘एकदम से मोदी की आवाज ठीक हो गई। डेढ़ घंटे तक हमने शो को रिकॉर्ड किया जो ‘आप की अदालत’ का 30 साल का सबसे बड़ा सुपरहिट शो हुआ।’ रजत शर्मा ने आगे बताया कि जब मैं उन्हें छोड़ने जा रहा था तो मैंने पूछा यह कैसे हुआ तो उन्होंने कहा कि आप की अदालत और नरेंद्र मोदी, दोनों पर ऊपर वाले की कृपा है।