A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जेपी नड्डा की राजनीति में आने की क्या है कहानी,'आप की अदालत' शो में बीजेपी अध्यक्ष ने बताई

जेपी नड्डा की राजनीति में आने की क्या है कहानी,'आप की अदालत' शो में बीजेपी अध्यक्ष ने बताई

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने राजनीति में कैसे आए, इस संबंध में सवाल पूछा। इस पर जेपी नड्डा ने बताया कि कैसे वे राजनीति में आए, जबकि उनके परिवार का कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं था।

आप की अदालत' शो में बीजेपी अध्यक्ष- India TV Hindi Image Source : INDIA TV आप की अदालत' शो में बीजेपी अध्यक्ष

देश के सबसे लोकप्रिय और चर्चित शो 'आप की अदालत' के नए एपिसोड के दूसरे मेहमान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों के बेबाक जवाब दिए। उनसे पहला सवाल पूछा गया कि जब परिवार में सभी दूसरे फील्ड में हैं, तो आप राजनीति में कैसे आ गए। 

इस पर उन्होंने अपने जवाब में कहा कि जेपी के आंदोलन ने मुझे काफी प्रभावित किया। इमरजेंसी का सपोर्ट न करने पर मेरे पिता को हटाने का काम किया गया। रजतजी ने जेपी नड्डा से पूछा कि आप आईएएस, आईपीएस भी बन सकते थे। इस पर उन्होंने अपने जवाब में कहा कि 'मैंने घर के अहम राजनीतिक मसलों को घर की टेबल पर परिवार के संग डिस्कस किया। मुझे राजनीति में आने के लिए परिवार का सपोर्ट मिला।'

रजतजी ने उनसे पूछा कि आप राजनीति को परिवार में ले आए, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं राजनीति को परिवार में नहीं लाया, केवल मैं राजनीति में आया। उन्होंने बताया कि राजनीति में काम करने के कारण राजनीतिक परिवार से ही मेरा वैवाहिक संबंध जुड़ा।

Latest India News