A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Weather Update : दक्षिण में फिलहाल बारिश से राहत नहीं, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update : दक्षिण में फिलहाल बारिश से राहत नहीं, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update : दक्षिण भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • उत्तर पश्चिम में अगले पांच दिनों तक बारिश में कमी आएगी
  • कर्नाटका, केरल में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान
  • बेंगलुरु के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया

Weather Update : देश के दक्षिणी हिस्सों में फिलहाल बारिश से राहत नहीं है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है। वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश के संकेत हैं। मौसम विभाग के मुताबिक देश में मानसून की ट्रफ सामान्य स्थिति में है और अगले 48 घंटे में इसके पूर्वी छोर से दक्षिण की ओर जाने की संभावना है। वहीं चक्रवातीय परिसंचरण का स्तर कर्नाटक के आंतरिक हिस्से पर बना हुआ है।

अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इन सबके प्रभाव से दक्षिण भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि मौस विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम में अगले पांच दिनों तक बारिश में कमी आएगी लेकिन 8 सितंबर से पूर्व तट और महाराष्ट्र में बारिश में तेजी आने की संभावना है। 

कर्नाटका, केरल में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश,तमिलनाडु, पुड्डचेरी में 8 सितंबर तक और तेलंगाना, कर्नाटका, केरल में अगले तीन दिनों तक मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। वहीं बेंगलुरु के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 

छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में भारी भारिश

पूर्वी मध्य प्रदेश में 8 सितंबर को और छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में 8 से 10 सितंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 10 सितंबर तक मध्यम से तेजा बारिश की संभावना है। वहुं गजारात, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और क्च्छ में 10 सिंतबर तक भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने के साथ ही वज्रपात की संभावना है। 

Latest India News