Weather Upadate: आगामी कुछ दिनों में पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने इसकी संभावना जताई है। IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और उसके पड़ोस के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो 19 अगस्त की सुबह तक डिप्रेशन में बदलने की संभावना है। इस कारण, अगले 3 दिनों के दौरान पूर्व-मध्य भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान IMD ने जताया है।
ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी हो सकती है बारिश
IMD ने बताया है कि '19 से 20 अगस्त के दौरान ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में गरज व चमक के साथ मध्यम से काफी व्यापक बारिश होने की संभावना है, 20 से 21 अगस्त के दौरान विदर्भ, 19 से 21 अगस्त के दौरान छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश और 20 से 22 अगस्त के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।’
IMD के मुताबिक, 19 अगस्त को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 20 अगस्त को विदर्भ, झारखंड और ओडिशा में, 21 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश में और 22 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद जताई है। इस बीच, 19 अगस्त को उत्तरी ओडिशा में, 20 अगस्त को उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने का अनुमान है।
पश्चिमी हिस्सों में भी बारिश की संभावना
भारत के पश्चिमी हिस्सों में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 19 से 22 अगस्त के बीच पश्चिम राजस्थान और गुजरात में गरज और चमक के साथ मध्यम से काफी तेज बारिश की संभावना है। वहीं, 20 से 22 तारीख के दौरान पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा में, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 21 से 22 अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान है। आईएमडी ने 21 और 22 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है।
इन इलाकों में बारिश की संभावना
उत्तर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तरी मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा, 20 तारीख को जम्मू-कश्मीर और पंजाब में 19 और 20 तारीख को उत्तराखंड, 19 और 21 तारीख को हिमाचल प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 21 अगस्त को दक्षिण हरियाणा और 19-20 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी। असम, मेघालय, मिजोरम और नागालैंड सहित पूर्वोत्तर राज्यों में 20 अगस्त तक गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
Latest India News