A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Weather Update: 12 राज्यों में बारिश और बिजली गिरने की आशंका, इन जगहों पर खिलेगी धूप, जानें डिटेल्स

Weather Update: 12 राज्यों में बारिश और बिजली गिरने की आशंका, इन जगहों पर खिलेगी धूप, जानें डिटेल्स

Weather Update: तेलंगाना, तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक और केरल में अगले 4 दिन तक बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं आज केरल और माहे में भी भारी बारिश हो सकती है।

Weather Update- India TV Hindi Image Source : INDIA TV GFX Weather Update

Highlights

  • 12 राज्यों में बारिश और बिजली गिरने की आशंका
  • तमिलनाडु, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, पुदुचेरी और दक्षिण कर्नाटक में हो सकती है बारिश
  • बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना

Weather Update: देश के कुछ हिस्सों में चिलचिलाती हुई गर्मी पड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ 12 राज्यों में बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने देश के कुछ हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि तमिलनाडु, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, पुदुचेरी और दक्षिण कर्नाटक और कराईकल में छिटपुट बारिश हो सकती है और बिजली भी गिर सकती है। 

इसके अलावा तेलंगाना, तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक और केरल में अगले 4 दिन तक बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं आज केरल और माहे में भी भारी बारिश हो सकती है।

आज और कल तटीय कर्नाटक व दक्षिण कर्नाटक के अंदरुनी इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। बेंगलुरू में भी आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश से 10 सितंबर के बाद थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है और बेंगलुरु में धूप खिल सकती है।

उत्तर भारत में भी बारिश की संभावना

उत्तर भारत में भी बारिश की संभावना जताई गई है और उत्तराखंड में 9 से 11 सितंबर के बीच हल्की व भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तरी कर्नाटक के कुछ इलाकों, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में भारी बारिश का अलर्ट है। अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश के साथ ही बिजली भी गिर सकती है।

बिहार और हिमाचल में रहेगा ये हाल 

हिमाचल प्रदेश में 10 और 11 सितंबर को कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है और कांगड़ा, कुल्लू की कई सड़कें बंद हैं। इसके अलावा बिहार में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने बिहार की राजधानी पटना, सारण, सीवान,बक्‍सर, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण, वैशाली समेत 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यहां बिजली भी गिर सकती है। 

एमपी, महाराष्ट्र और गुजरात में ऐसा रहेगा मौसम 

एमपी, महाराष्ट्र और गुजरात में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। यहां बीते महीने भारी बारिश हुई थी, जिससे काफी नुकसान भी हुआ था। हालांकि अब कहा जा रहा है कि मानसूनी बारिश की वजह से जो हालात बिगड़े थे, वह धीरे-धीरे सुधर रहे हैं।

Latest India News