A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Weather News: आज जिन इलाकों में है लोकसभा चुनाव, वहां कैसा रहेगा मौसम, यहां जानें

Weather News: आज जिन इलाकों में है लोकसभा चुनाव, वहां कैसा रहेगा मौसम, यहां जानें

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं।

सोमवार को कैसा रहेगा मौसम- India TV Hindi Image Source : PTI सोमवार को कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली। देश के जिन निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होगा वहां सामान्य या सामान्य से कम तापमान रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ  के अलग-अलग स्थानों पर सोमवार (13 मई) को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। कुछ जगहों पर आंधी के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने कहा कि मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है। 

जहां चुनाव होगा वहां लू जैसी स्थिति नहीं रहेगी

 चुनाव आयोग ने आईएमडी के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए रविवार को कहा कि चौथे चरण के मतदान के दौरान गर्मी कोई बड़ी चिंता नहीं है। मौसम के पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि जिन संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, वहां ‘‘सामान्य या सामान्य से कम तापमान रहने की संभावना है और मतदान के दिन इन क्षेत्रों में लू जैसी कोई स्थिति नहीं होगी।

कुछ इलाकों में बढ़ाया गया मतदान का समय

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीट पर मतदान होगा। मतदान का सामान्य समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है लेकिन इलाके, सूर्यास्त के समय और सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसमें कटौती की जा सकती है। गर्मी और दोपहर में बाहर निकलने की लोगों की अनिच्छा को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय बढ़ा दिया है।

यहां पर होगा सोमवार को चुनाव

सोमवार को तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीट, आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीट, उत्तर प्रदेश की 13 सीट, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल की आठ और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होगा। इस चरण में आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीट और ओडिशा की 28 विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा।

(भाषा इनपुट के साथ)

Latest India News