Aap Ki Adalat LIVE: तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी को उनके मजबूत इरादों और बेबाक बयानों के लिए जाना जाता है। उन्होंने एक ऐसे राज्य में कांग्रेस को सत्ता दिलाई, जहां पिछले चुनावों में पार्टी का बुरा हाल हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि आज कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार रेवंत रेड्डी की सियासत में एंट्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से हुई थी। रेवंत रेड्डी ने 'आप की अदालत' के कटघरे से बेहद बेबाकी से इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दिए।
रेड्डी के बयानों पर बार-बार ताली बजा रही है जनता
'आप की अदालत' में रेवंत रेड्डी ने कुछ इस तरह से सवालों पर प्रतिक्रिया दी कि जनता बार-बार ताली बजाने को मजबूर हो जा रही थी। उन्होंने इस शो के दौरान अपने जीवन के बारे में, सियासत में आने के अपने अनुभव के बारे में और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से अपनी अदावत के बारे में खुलकर बात की। उनसे आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी सवाल पूछे गए और उन्होंने हर सवाल का पूरी बेबाकी से जवाब दिया।
आप भी देखिए 'आप की अदालत' में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बेबाक इंटरव्यू:
Latest India News