A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'जंग किसी के हित में नहीं, आतंकवाद दुनिया की बड़ी चुनौती,' P20 सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

'जंग किसी के हित में नहीं, आतंकवाद दुनिया की बड़ी चुनौती,' P20 सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पी-20 सम्मेलन को संबोथित करते हुए आतंकवाद को दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि यह साथ मिलकर चलने का समय है।

पी-20 सम्मेलन में भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA पी-20 सम्मेलन में भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली : 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में जंग किसी के हित में नहीं है। सबको साथ मिलकर चलना होगा। उन्होंने आतंकवाद को मौजूदा दौर की सबसे बड़ी चुनौती बताया । पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद चाहे कहीं भी होता हो, किसी भी कारण से, किसी भी रूप में होता है, लेकिन वो मानवता के विरुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि यह शांति और भाईचारे का समय है, साथ मिलकर चलने का समय है, साथ आगे बढ़ने का समय है। यह सबके विकास और कल्याण का समय है।

आतंकवाद को लेकर हम सभी को सख्ती बरतनी होगी-पीएम मोदी

PM मोदी ने देश की संसद पर हमले का जिक्र किया और कहा, 'करीब 20 साल पहले आतंकवादियों ने हमारी संसद को निशाना बनाया था। उस समय संसद का सत्र चल रहा था और आतंकवादियों की मंशा सांसदों को बंधी और उनको खत्म करने की थी... दुनिया को भी एहसास हो रहा है कि आतंकवाद दुनिया के लिए कितनी बड़ी चुनौती है। आतंकवाद जहां भी होता, किसी भी कारण, किसी भी रूप में होता वह मानवता के विरुद्ध होता है। ऐसे में आतंकवाद को लेकर हम सभी को सख्ती बरतनी होगी... आतंकवाद की परिभाषा को लेकर आम सहमति ना बन पाना बहुत दुखद है। आज भी UN भी इसका इंतजार कर रहा है। दुनिया के इसी रवैया का फायदा मानवता के दुश्मन उठा रहे हैं। दुनिया भर के प्रतिनिधियों को सोचना होगा की आतंकवाद के खिलाफ हम कैसे काम कर सकते हैं।'

भारत में लोगों का संसदीय प्रक्रियाओं में भरोसा-पीएम मोदी

PM मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय लोकतंत्र और संसदीय प्रक्रियाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा-'भारत में हम लोग आम चुनाव को सबसे बड़ा पर्व मानते हैं... 1947 में आज़ादी मिलने के बाद से अब तक भारत में 17 आम चुनाव और 300 से अधिक विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव ही नहीं कराता बल्कि इसमें लोगों की भागीदारी भी बढ़ रही है। देशवासियों ने मेरी पार्टी को लगातार दूसरी बार विजयी बनाया है। 2019 का आम चुनाव मनाव इतिहास की सबसे बड़ी मानव कसरत थी। इसमें 60 करोड़ वोटर ने हिस्सा लिया। तब भारत में 91 करोड़ पंजीकृत मतदाता थे, जो पूरे यूरोप की कुल आबादी से अधिक है... यह दिखाता है कि भारत में लोगों का संसदीय प्रक्रियाओं में कितना भरोसा है।'

आम चुनाव को देखने के लिए आमंत्रित किया

पीएम मोदी ने कहा,'यह सम्मेलन एक प्रकार से दुनिया भर की अलग-अलग संसदीय प्रथाओं का महाकुंभ है। आप सभी प्रतिनिधि अलग-अलग संसदीय कार्यशैली के अनुभवी हैं। आपका इतने समृद्ध लोकतांत्रिक अनुभवों के साथ भारत आना हम सभी के लिए बहुत सुखद है। PM मोदी ने कहा-'अगले साल भारत में फिर एक बार आम चुनाव होने जा रहा है। मैं P20 शिखर सम्मेलन में आए आप सभी प्रतिनिधियों को अगले साल होने वाले आम चुनाव को देखने के लिए अग्रिम निमंत्रण देता हूं। भारत को आपकी फिर से मेज़बानी करने में बहुत खुशी होगी।"

Latest India News