संभल में हुई हिंसा के बाद से संसद के भीतर और संसद के बाहर कोहराम मचा हुआ है। इस हिंसा में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक-एक कर पत्थरबाजों और दंगाइयों की पहचान कर रही है और उन्हें गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में फरार चल रहे आरोपियों की तस्वीरों को जारी किया जा रहा है और उनपर इनाम भी रखे जा रहे हैं। इस बीच भाजपा नेता मनोज तिवारी ने संभल की घटना को लेकर बयान दिया है। मनोज तिवारी ने कहा कि संभल में जो हुआ है वह बहुत ही निंदनीय है, यह आपराधिक घटना और न्यायालय पर हमला हुआ है।
वक्फ बोर्ड का हो रहा समाधान: मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि न्यायालय पर इस हमले को न्यायालय और सरकार कड़ाई से ले। आगे मनोज तिवारी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि बांग्लादेश के हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है, उसमें भारत मूक नहीं बैठेगा। वहीं वक्फ बोर्ड को लेकर उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड का समाधान हो रहा है। आगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री समेत अन्य मुद्दों पर बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने बहुत बड़ा कदम उठा दिया है और पूरा देश समर्थन कर रहा है। खासतौर पर जो देश को प्यार करने वाले हैं वह तो समर्थन कर ही रहे हैं। जो सनातन को प्यार करने वाले हैं वह सब समर्थन कर रहे हैं।
बागेश्वर बाबा की मुहीम का देश में होगा असर: मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि मैं पीछे लगभग 10 किलोमीटर से आ रहा हूं। 10 किलोमीटर तक मुझे लोग ही लोग मिल रहे हैं, लोग चल भी रहे हैं, लोग रुके भी है और सबकी जुबान पर जय श्री राम सनातन धर्म की जय का नाम है। मनोज तिवारी ने आगे कहा कि जाति की गणना की बात कर रहे हैं। राजनेता और एक संत कह रहा है जातियों को जोड़ो। यह बहुत बड़ी बात है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं जो शास्त्री जी ने शंखनाद किया है उसका असर पूरे देश में होगा। बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद संभल जिले में मस्जिद का सर्वेक्षण होना था, जिस दौरान वहां दंगाइयों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। अब यूपी पुलिस इन दंगाइयों पर एक्शन ले रही है।
Latest India News