हरियाणा समेत 4 राज्यों की 6 खाली सीटों पर 20 दिसंबर को राज्यसभा चुनाव, NDA की बढ़ेगी ताकत
भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव 20 दिसंबर को होंगे और नतीजे भी उसी दिन घोषित किये जायेंगे।
नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। उच्च सदन के लिए उपचुनाव 20 दिसंबर को होंगे और नतीजे भी उसी दिन शाम या रात तक घोषित किये कर दिए जाएंगे। ये चुनाव आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा के लिए होगा। छह सीटों में से पांच सीटें एनडीए के खाते में जाने की पूरी उम्मीद है।
3 दिसंबर से नामांकन होगा शुरू
चुनाव आयोग के अनुसार, राज्यसभा के लिए नामांकन का प्रक्रिया तीन दिसंबर से शुरू होगी। 10 दिसंबर तक नामांकन किया जा सकता है। 11 दिसंबर को नामांकन की जांच होगी। 13 दिसंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। चुनाव 20 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी।
आंध्र प्रदेश में तीन सीटों पर होगा चुनाव
सबसे ज्यादा सीट आंध्र प्रदेश में खाली है। यहां पर तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव होगा। जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी के तीन सांसदों वेंकटरमण राव मोपीदेवी, बीधा मस्तान राव यादव और रयागा कृष्णैया ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था, जिससे नए सदस्यों के लिए चुनाव होगा। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) इन तीनों सीटों पर आसानी से जीत सकती है।
ओडिशा में एक सीट पर होगा चुनाव
ओडिशा में एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होगा। नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले बीजेडी सांसद सुजीत कुमार ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। राज्य में बीजेपी को यह सीट मिलने की संभावना है। क्योंकि बीजेपी यहां पर पहली बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है।
बंगाल में टीएमसी को मिलेगी एक सीट
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के जवाहर सरकार ने राज्यसभा सदस्य का पद छोड़ दिया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टीएमसी इस सीट को आराम से जीत सकती है।
हरियाणा में एक सीट पर होगा चुनाव
हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार ने अभी हाल में ही राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी इस सीट को आसानी से जीत सकती है। कृष्ण लाल पंवार ने अभी हाल में ही इसराना निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की। वह अब नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री हैं।