Published : Aug 01, 2023 22:11 IST, Updated : Aug 02, 2023, 15:31:19 IST
मुंबई: विस्तारा विमान के इंजन को मुंबई एयरपोर्ट पर पुश बैक के दौरान एक टो-ट्रक ने टक्कर मार दी है। विस्तारा की फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। विमान में सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
हादसे की वजह सामने आई
मुंबई एयरपोर्ट पर टो-ट्रक के जरिए विमान में सामान चढ़ाया जाता है। इसी टो-ट्रक से पुशबैक के दौरान ड्राइवर का संतुलन हट गया और ट्रक का पिछला हिस्सा प्लेन के इंजन से लड़ गया। इस दौरान विमान में सभी यात्री सवार हो चुके थे और प्लेन उड़ान भरने के लिए तैयार था।
हालांकि गनीमत ये रही कि इस टक्कर से कोई बड़ी घटना नहीं घटी और विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं। जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय विमान में 140 यात्री थे।