झारखंड के धनबाद जिले के कतरास में शनिवार को एक ई-रिक्शा की बैटरी की चोरी को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद कतरास थाना के अधीन आने वाले तीन इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले आदेश तक कतरास थाना क्षेत्र के कैलूडीह, छाताबाद और आकाश किमारी इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस झड़प में 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वहीं 30 लोगों को अबतक इस मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है।
झारखंड में हिंसा
बाघमारा की पुलिस उपाधीक्षक निशा मुर्मू ने इस मामले पर कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। पुलिस ने बताया कि कैलुडीह निवासी जनार्दन यादव के ई-रिक्शा की बैटरी चोरी होने की वजह से इलाके में हिंसा भड़क गई। बता दें कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जनार्दन और उनके बेटे ने कतरास थाने में मामला दर्ज कराया था। दरअसल जनार्दन यादव की ई-रिक्शा की बैटरी का चार्जर चोरी हो गया था। इसका आरोप जनार्दन ने दूसरे ग्रुप पर लगा दिया। इसके बाद इलाके में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई।
बाइक पार्किंग को लेकर भी हुई हिंसा
इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। बता दें कि झारखंड के रांची स्थित हर्मू बाजार में भी एक विवाद देखने को मिला है। यहां बाइक को पार्क करने को लेकर दो ग्रुप्स में लड़ाई भड़क गई। पुलिस को इलाके में तैनात कर दिया गया है। हर्मू बाजार से आज सुबह की तस्वीरें एएनआई पर साझा की गई है। बता दें कि इस इलाके में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की तैनाती कर दी गई है। पुलिस की तैनाती के बाद से हालात काबू में हैं।
Latest India News