A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Video: 'तौबा, तौबा' गाने पर अमेरिकी राजदूत ने किया भयंकर वाला डांस, देखें

Video: 'तौबा, तौबा' गाने पर अमेरिकी राजदूत ने किया भयंकर वाला डांस, देखें

भारत से लेकर पूरी दुनिया में इस वक्त दिवाली के त्योहार की तैयारी चल रही है। दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में भी दिवाली समारोह मनाया गया है। इस समारोह में अमेरिकी राजदूत ने डांस किया जिसका वीडियो सामने आया है।

US Ambassador India Eric Garcetti - India TV Hindi Image Source : ANI अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी।

भारत में दिवाली के उत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 31 अक्टूबर की तारीख को दिवाली का पर्व धूमधाम से पूरे देश में मनाया जाएगा। आपको बता दें कि दिवाली सिर्फ भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है। अमेरिका तक में दिवाली के त्योहार को उत्साह के साथ मनाया जाता है। ऐसा ही उत्साह अब भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने भी दिखाया है। अमेरिकी दूतावास में दिवाली के उत्सव पर एरिक गार्सेटी का डांस करते हुए वीडियो सामने आया है।

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का डांस

दरअसल, दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास में बड़े स्तर पर धूमधाम से दिवाली समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भी परफॉर्मेंस दिया। एरिक गार्सेटी ने हाल ही फेमस हुए गाने 'तौबा, तौबा' पर जमकर डांस किया।

बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दीया जलाया

बीते 29 अक्टूबर को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में देश भर के सांसदों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों समेत 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी शामिल हुए। दिवाली का दीया जलाते हुए बाइडन ने कहा कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है।

क्या बोले एरिक गार्सेटी?

व्हाइट हाउस में हुए दिवाली समारोह को अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भी काफी सुंदर बताया है। उन्होंने कहा कि जैसा कि हम प्रकाश की यात्रा का जश्न मनाते हैं, हम भारतीय अमेरिकियों के अमूल्य योगदान का भी सम्मान करते हैं जिन्होंने अमेरिका और भारत के संबंधों को गहरा किया है। नई दिल्ली से लेकर वाशिंगटन डीसी तक, दिवाली की रोशनी दुनिया के हर कोने को रोशन करे और शांति और समृद्धि का संदेश फैलाए।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के चांदनी चौक में फ्रांस के राजदूत का मोबाइल चोरी, पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन

दिवाली-छठ पर बिहार जाने को इतने क्यों हैं बेताब लोग? वापी का ये वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

 

Latest India News