उडुपी: कर्नाटक के उडुपी जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। उडुपी के कुन्दपुरा टाउन में हुई इस भीषण दुर्घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक ट्रक बैक गियर में चल रही इनोवा कार से टकरा जाता है और उसे घसीटता हुआ आगे ले जाता है। वीडियो में प्रथम दृष्टया कार ड्राइवर की लापरवाही नजर आ रही है क्योंकि वह व्यस्त हाइवे पर कार को बैक करता हुआ दिख रहा है। कार सवार की लापरवाही से कुल 8 लोगों की जान आफत में पड़ गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार 7 लोगों के अलावा ट्रक ड्राइवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मंदिर जाने के लिए कर रहा था बैक
CCTV में कैद वीडियो के मुताबिक, उडुपी जिले के कुन्दपुरा में इनोवा कार का ड्राइवर अपनी गाड़ी को धीरे-धीरे बैक कर रहा था कि तभी एक तेज रफ्तार ट्रक आता है और कार से टकरा जाता है। टक्कर के बाद कार को ट्रक कुछ दूर घसीटते हुए ले जाता है। यह भीषण दुर्घटना मंदिर के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। बताया जा रहा है कि केरल से 7 यात्रियों को लेकर यह कार कार कुंडापुर से उडुपी की ओर जा रही थी। इसी बीच चंडिका दुर्गा परमेश्वरी मंदिर के मेन गेट के पास कार ड्राइवर ने मंदिर परिसर में प्रवेश करने के लिए कार को पीछे की ओर मोड़ना शुरू कर दिया।
गोवा से आ रहा था तेज रफ्तार ट्रक
वीडियो में नजर आ रहा है कि उसी समय गोवा से केरल जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक पीछे की ओर आ रही इनोवा गाड़ी से टकरा गया। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक पलट गया। इस भीषण हादसे में कार सवार 7 यात्रियों के अलावा ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पूरे केस की जांच कर रही है।
Latest India News