असम: राहुल गांधी असम के सोनितपुर में अपनी न्याय यात्रा के दौरान लोगों से मिल रहे थे कि अचानक राहुल के सामने भीड़ में शामिल लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। भीड़ को आगे बढ़ता देख राहुल गांधी को उनके सुरक्षाकर्मी और पार्टी कार्यकर्ता 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' वाले बस के अंदर ले जाने लगे लेकिन राहुल गांधी बस से उतर गए। कांग्रेस ने दावा किया है कि यात्रा के दौरान सोनितपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हमला किया। कांग्रेस का कहना है कि जब कांग्रेस सांसद लोगों की एक बड़ी भीड़ की ओर बढ़े, जिसमें भाजपा के झंडे वाले लोग भी शामिल थे। लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे और राहुल गांधी की ओर बढ़ने लगे।
वे लाठी लेकर आ रहे थे...राहुल गांधी ने कहा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है, ''20-25 बीजेपी कार्यकर्ता लाठी लेकर हमारी बस के सामने आए और जब मैं बस से बाहर आया तो वे भाग गए...उन्हें लगता है कि कांग्रेस बीजेपी और आरएसएस से डर गई है , वे सपना देख रहे हैं। वे जितने चाहें उतने पोस्टर और तख्तियां फाड़ सकते हैं, हमें कोई परवाह नहीं है। हम किसी से नहीं डरते, हम न तो पीएम नरेंद्र मोदी से डरते हैं और न ही असम के सीएम से।''
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कुछ लोग सड़क पर हाथों में बीजेपी का झंडा लिए खड़े नजर आ रहे हैं। जैसे ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा की बस उन लोगों के पास से गुजरी तभी वहां खड़े लोग जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। उन लोगों के हाथ में तिरंगा झंडा और भगवा झंडा भी था। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा-
देखे वीडियो
कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही भारत जोड़ो यात्रा पर रविवार (21 जनवरी) को सोनितपुर में कथित तौर पर हमला हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी एक वीडियो में राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा की बस से उतरकर बीजेपी के झंडे लिए लोगों की भीड़ की ओर बढ़ते देखा जा सकता है। हालांकि, जैसे ही कांग्रेस सांसद बस से उतरे उन्हें सुरक्षाकर्मी और पार्टी कार्यकर्ता वापस बस के अंदर ले गए। राहुल गांधी ने बस के भीतर से भी लोगों का अभिवादन हाथ हिलाकर किया।
बता दें कि इससे पहले जयराम रमेश की गाड़ी पर हमले की बात सामने आई थी। उन्होंने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
Latest India News