A
Hindi News भारत राष्ट्रीय VIDEO: कंगना को थप्पड़ मारने के बाद महिला कॉन्स्टेबल का भी बयान आया सामने, वीडियो में सुनिए क्या कहा

VIDEO: कंगना को थप्पड़ मारने के बाद महिला कॉन्स्टेबल का भी बयान आया सामने, वीडियो में सुनिए क्या कहा

सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल का नाम कुलविंदर कौर है। कंगना को थप्पड़ मारने के बाद वह वीडियो में बता रही है कि क्यों उसने कंगना को थप्पड़ मारा।

Kangana Ranaut- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कंगना को सीआईएसएफ की महिला कॉन्स्टेबल ने मारा थप्पड़

चंडीगढ़:  बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारनेवाली सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कंगना को थप्पड़ मारने के बाद वह कह रही है कि मेरी मां किसान आंदोलन में बैठी थी और कंगना ने यह बयान दिया था कि 100-100 रुपये में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं।

क्यों मारा थप्पड़?

बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने थप्पड़ मारा। सीआईएसएफ गार्ड का नाम कुलविंदर कौर है। कंगना को थप्पड़ मारने के बाद वह वीडियो में बता रही है कि क्यों उसने कंगना को थप्पड़ मारा। कुलविंदर कौर किसान आंदोलन का जिक्र कर रही है और यह कह रही है कि मेरी मां किसान आंदोलन में बैठी थी। कंगना ने बयान दिया था कि आंदोलन में 100-100 रुपये लेकर महिलाएं बैठी थीं। इससे आहत होकर उसने कंगना को थप्पड़ मारा है। 

कंगना ने बताई पूरी घटना

वहीं इस घटना के बाद द कंगना रनौत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि वो बिल्कुल सेफ हैं।   कंगना रनौत ने अपने बयान में कहा, “मुझे मेरे शुभचिंतकों और मीडिया की ओर से कई फोन कॉल आ रहे हैं। सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं। मैं पूरी तरह से ठीक हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो कुछ भी हुआ, वो सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान हुआ, वहां मैं सिक्योरिटी चेक करते हुए जैसे ही निकली, तो वहां मौजूद एक महिला सिक्योरिटी गार्ड मेरी ओर आई और मेरे फेस पर हिट किया। इसके बाद मुझे गालियां देने लगीं।“

अभिनेत्री ने आगे कहा, “इसके बाद मैंने उनसे पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया? उन्होंने कहा कि मैं किसान आंदोलन का समर्थन करती हूं। न मेरी एक चिंता है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, हम उसे कैसे हैंडल करेंगे।“ बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी सीट से कंगना रनौत ने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को पटखनी देते हुए जीत का पताका फहराया है। वहां से जीत के बाद कंगना दिल्ली आ रही थी जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनके साथ ये घटना हुई।

Latest India News