A
Hindi News भारत राष्ट्रीय VHP on Prophet Row: हिंसा के बाद VHP का बड़ा बयान, मस्जिदों, मदरसों व मुस्लिम इलाकों में लगे कैमरे

VHP on Prophet Row: हिंसा के बाद VHP का बड़ा बयान, मस्जिदों, मदरसों व मुस्लिम इलाकों में लगे कैमरे

VHP on Prophet Row: विश्व हिंदू परिषद ने मांग की कि देशभर में मस्जिदों, मदरसों के भीतर और बाहर व मुस्लिम बहुल इलाकों में उच्च क्षमता का कैमरा लगाया जाए, ताकि गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

VHP on Prophet Row- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO VHP on Prophet Row

Highlights

  • 'जिहादी कट्टरपंथी तत्व आम मुसलमानों को हिंसा के मार्ग पर ले जा रहे'
  • 'निर्दोष लोगों, सुरक्षाबलों, मंदिरों पर हमले सभ्य समाज के लिए चुनौती हैं'
  • 'कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए'

VHP on Prophet Row: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान को लेकर देश के विभिन्न इलाकों में हुई हिंसा व तोड़फोड़ की घटनाओं के बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शनिवार को मांग की कि देशभर में मस्जिदों, मदरसों के भीतर और बाहर व मुस्लिम बहुल इलाकों में हाई रिजॉल्यूशन का कैमरा लगाया जाए, ताकि गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। 

विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि हिंसा किसी के हित में नहीं है। विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने अपने बयान में कहा कि देश के जिहादी कट्टरपंथी तत्व आम मुसलमानों को हिंसा के मार्ग पर ले जा रहे हैं, जो ना तो उनके और ना ही देश के हित में है। उन्होंने कहा, "भारत के शांत व सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने वालों को यह समझना होगा कि भारत संविधान से चलता है, शरियत से नहीं ।" 

'दंगाइयों के विरुद्ध और कठोरता से पेश आना होगा'

उन्होंने कहा, "जो लोग कट्टरपंथियों की कठपुतली बनकर न्यायालय के बजाए सड़कों पर स्वयं न्यायाधीश बनने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, उन्हें इससे बाज आना होगा।" कुमार ने कहा कि प्रदर्शन के नाम पर निर्दोष लोगों, सुरक्षाबलों, मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर हमले सभ्य समाज के लिए चुनौती हैं। उन्होंने कहा कि देश में जगह-जगह शासन-प्रशासन कार्रवाई कर ही रहा है, लेकिन दंगाइयों के विरुद्ध और कठोरता से पेश आना होगा। 

विहिप पदाधिकारी ने कहा कि दंगाइयों से संपत्ति के नुकसान की भरपाई तो की ही जाए, इस संबंध में प्रक्रिया को सरल व त्वरित भी बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन धार्मिक स्थानों से हिंसक भीड़ निकली, उन स्थानों को भी इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। विहिप कार्याध्यक्ष ने कहा कि जिस बात को लेकर देश में हिंसा व घृणा का वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है उसमें पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई पहले ही प्रारंभ कर दी है। 

 'इस प्रकार की क्रिया, प्रतिक्रिया किसी के हित में नहीं होगी'

कुमार ने कहा, "मुस्लिम समुदाय को हिंसा का मार्ग त्यागकर कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए, अन्यथा इस प्रकार की क्रिया, प्रतिक्रिया किसी के हित में नहीं होगी।" वहीं, कट्टरपंथी एवं जेहादी तत्वों पर लगाम लगाने की जरुरत को रेखांकित करते हुए विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि देशभर में प्रत्येक मस्जिदों, मदरसों के भीतर और बाहर व मुस्लिम बहुल इलाकों में उच्च क्षमता के कैमरे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि इन कैमरों की कमान एवं परिचालन संबंधी व्यवस्था संबंधित पुलिस थानों के पास होना चाहिए और किसी भी अप्रिय स्थिति की जवाबदेही पुलिस थानों के प्रभारी पर होनी चाहिए। 

Latest India News