भारत की हाईस्पीड ट्रेन कही जाने वाली वंदे भारत पर पथराव की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। पहले भी कई बार वंदे भारत ट्रेन पर पथराव कि जा चुके हैं। वहीं एक बार फिर ऐसा देखने को मिला है। इस बार ओडिशा में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने की घटना सामने आई है। सामाचर एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भुवनेश्वर-राउरकेला वंदे भारत ट्रेन (20835) को भुवनेश्वर-संबलपुर रेल लाइन के ढेंकनाल-अंगुल रेलवे खंड पर मेरामंडली और बुधपंक के बीच पत्थरबाजों ने निशाना बनाया। इस घटना के कारण ईसी क्लास के कोच का विंडो क्षतिग्रस्त हो गया। बता दें कि खिड़की के शीशे टूट गए। हालांकि यात्रियों को कुछ नुकसान नहीं हुआ।
वंदे भारत पर फिर हुआ पथराव
अधिकारियों ने इस बाबत कहा कि राउरकेल-भुवनेश्वर वंदे भारत ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास के एक कोच के खिड़की का शीशा पथराव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन को निशाना बनाया गया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में भी वंदे भारत पर पथराव किया जा चुका है। हालाकि अबतक किसी भी घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। बता दें कि वंदे भारत के क्षतिग्रस्त होने की सूचना ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्कॉर्टिंग स्टाफ द्वारा दी गई। ईसीओआर की सुरक्षा शाखा ने इस मामले पर गंभीरता दिखाई है और आरपीएफ तथा जीआरपी को सतर्क कर दिया गया है।
नहीं थम रहा पथराव
इस घटना के बाद आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त (कटक) को घटनास्थल पर भेजा गया। बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा लोगों को ट्रेनों पर पत्थर न फेंकने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इससे यात्रियों को नुकसान पहुंचता है। बता दें कि ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वार खासकर इस अभियान को चलाया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की जनकारी पुलिस को दे दी गई है। पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक ईसीओआर की दोनों सुरक्षा शाखाएं स्थानीय पुलिस के जरिए पथराव करने वालों का पता लगाने में जुटी हुई है। बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव देखने को मिल चुका है।
Latest India News