Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ के कारण रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है। वैष्णोदेवी मार्ग भारी बारिश के कारण बंद कर दिया गया था। इसे आज सुबह फिर शुरू कर दिया गया। माता वैष्णा देवी तीर्थ के लिए यात्रा अस्थाई रूप से बारिश की वजह से रोकी गई थी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है।
बारिश के कारण रोकी गई वैष्णोदेवी की ओर जा रहे तीर्थयात्रियों की आवाजाही
न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि धर्मस्थल बोर्ड ने बताया कि भारी बारिश के मद्देनजर कटरा से वैष्णो देवी की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों की आवाजाही रोकी गई थी। जबकि नीचे की ओर आने वाले तीर्थयात्रियों को प्राथमिकता दी जा रही थी। भवन क्षेत्र में श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों, पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों और भवन में तैनात अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत की निगरानी में कटरा की ओर आने वाले यात्रियों को प्राथमिकता दी जा रही थी।
कटरा में शनिवार शाम हुई थी मूसलाधार बारिश
वैष्णो देवी ट्रैक पर बाढ़ जैसे हालात से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए, जिसमें देखा गया कि बाढ़ जैसे हालात किस तरह बने हुए थे। एक अधिकारी ने बताया कि वैष्णो देवी मंदिर में जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा में शाम को कई घंटों तक मूसलाधार बारिश से होती रही इसकी वजह से प्रशासन को ऐहतियात के तौर पर शनिवार सुबह 5 बजे तक यात्रा को रोकना पड़ा। गौरतलब है कि इन दिनों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे उत्तरी पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है।
उधर, जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के मुत्तल क्षेत्र के समोले गांव में भारी बारिश के बीच भूस्खलन के कारण मिट्टी का मकान गिरने से 2 बच्चों की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और ढहे हुए घर के मलबे से शवों को निकाला। उत्तराखंड में भी भारी बारिश का दौर जारी है। SDRF की टीमें देहरादून के रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव में बचाव अभियान में जुटी है। सरखेत गांव में आज सुबह 2:45 बजे बादल फटने की घटना हुई थी।
Latest India News