A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नवरात्र के दूसरे दिन उत्तराखंड के पूर्णागिरि मेले में बड़ा हादसा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल

नवरात्र के दूसरे दिन उत्तराखंड के पूर्णागिरि मेले में बड़ा हादसा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल

हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को टनकपुर अस्पताल लाया गया। कुछ लोगों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि कुछ घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

purnagiri temple- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO पूर्णागिरि मंदिर

टनकपुर: उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि के मेले में गुरुवार नवरात्र के दूसरे दिन सुबह सुबह बेहद ही दुखद हादसा हो गया। उत्तराखंड के चंपावत में ठूलीगाड़ पार्किंग में एक बस सो रहे श्रद्धालुओं के ऊपर चढ़ गई। हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि 8 घायल हो गए हैं। मृतक यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले थे।

बस को बैक कर रहा था ड्राइवर और हो गया हादसा
दरअसल, गुरुवार को ठुलीगाड़ के पास यात्री पार्किंग में सो रहे थे तभी बस संख्या यूए 12/3751 को चालक बैक कर रहा था। इस दौरान बस वहीं पर सो रहे श्रद्धालुओं के उपर चढ़ गई। जिससे चीख पुकार मच गई। हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को टनकपुर अस्पताल लाया गया। कुछ लोगों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि कुछ घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें-

हादसे में 32 वर्षीय मायाराम पुत्र बब्बर, 40 वर्षीय बद्रीनाथ पुत्र रामलखन निवासी. ग्राम सोहरबा थाना चितौरा जिला बहराइच उत्तर प्रदेश और 26 वर्षीय अमरावती पत्नी महाराम सिंह निवासी ग्राम बिडोला थाना बिल्सी जिला बदायूं उत्तर प्रदेश की मौत हो गई।

Latest India News