A
Hindi News भारत राष्ट्रीय UPSC ने छीना पूजा खेडकर का IAS पद, साथ ही सभी परीक्षाओं के लिए कर दिया बैन

UPSC ने छीना पूजा खेडकर का IAS पद, साथ ही सभी परीक्षाओं के लिए कर दिया बैन

यूपीएससी ने पूजा खेडकर की आईएएस पदवी छीन ली है। साथ ही उन्हें सभी परीक्षाओं के लिए बैन कर दिया है।

पूजा खेड़कर- India TV Hindi Image Source : PTI पूजा खेड़कर

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन ले लिया है। आयोग ने पूजा खेड़कर से उनका आईएएस पद छीन लिया है साथ ही उन पर भविष्य की सभी परीक्षाओं के लिए बैन लगा दिया है। आयोग ने खुद इसकी जानकारी दी है। बता दें कि खेडकर में गलत तरीके से यूपीएससी में रिजर्वेशन लेने का आरोप है। इसे लेकर इन पर मामला भी दर्ज किया गया था।

यूपीएससी ने रद्द कर दी उम्मीदवारी 

आयोग ने बताया कि आज सिविल सेवा परीक्षा-2022 (सीएसई-2022) की अनंतिम रूप से अनुशंसित उम्मीदवार पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर की अनंतिम उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है। साथ ही उन्हें भविष्य की सभी परीक्षाओं और चयनों से स्थायी रूप से बैन कर दिया है। 

दर्ज हुआ था ये मामला

बता दें कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कथित तौर पर 19 जुलाई को खेडकर पर सिविल सेवा परीक्षा में अपनी उम्मीदवारी सुरक्षित करने के लिए विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर) कोटा का दुरुपयोग करने का मामला दर्ज किया था। इसी मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार को पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, खेडकर की ओर से पेश एडवोकेट बीना माधवन ने कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल को कलेक्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने के कारण निशाना बनाया जा रहा है।

सबसे पहले लगे थे ये आरोप

बता दें कि सबसे पहले यूपीएससी के जरिए आईएएस बनी पूजा खेडकर महाराष्ट्र में ट्रेनी तौर पर अधिकारी बनी थी। इस दौरान उन पर प्राइवेट गाड़ी में लाल बत्ती, वीवीआईपी नंबर की गाड़ी और खुद का कैबिन मांगने का आरोप लगा था। इसके बाद उनके चयन पर सवाल उठे जिसके बाद उनकी पोल खुल गई थी।

ये भी पढ़ें:

वायनाड में बड़े नुकसान से बचा जा सकता था? लैंडस्लाइड के बाद चर्चा में आई गाडगिल कमेटी की रिपोर्ट, जानें इसके बारे में
इंडियन आर्मी में पहली बार किसी महिला को मिला ये बड़ा पद, जानिए कौन हैं साधना सक्सेना नायर

Latest India News