Hindi Newsभारतराष्ट्रीययूपी: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर फर्राटे से दौड़ रही थी कार, VIDEO वायरल होने के बाद एक्शन में अधिकारी
यूपी: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर फर्राटे से दौड़ रही थी कार, VIDEO वायरल होने के बाद एक्शन में अधिकारी
यूपी के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक कार बेखौफ दौड़ती दिखाई दी। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद आगरा डिविजन की मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव का बयान सामने आया है।
Published : Mar 15, 2023 23:49 IST, Updated : Mar 15, 2023, 23:49:34 IST
आगरा: यूपी के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक कार का वीडियो सामने आया है, जिसे बेखौफ प्लेटफॉर्म पर दौड़ाया जा रहा है। ये मामला 8 मार्च की रात का बताया जा रहा है। जिसके बाद लोगों का कहना है कि इस तरह की गतिविधि से लोगों की जान को खतरा हो सकता था।
मामले का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है। आगरा डिविजन की मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा, 'घटना 8 मार्च रात 11:30 बजे की है। सुरक्षा में चूक के कारण ऐसा हुआ है। हम इस मामले में कठोर कार्रवाई कर रहे हैं।'