A
Hindi News भारत राष्ट्रीय यूपी: अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रियल जांच, डीएम ने दिया आदेश

यूपी: अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रियल जांच, डीएम ने दिया आदेश

माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके सहयोगी गुलाम के एनकाउंटर से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। इस एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी।

Atiq Ahmed Son - India TV Hindi Image Source : FILE शूटर गुलाम मोहम्मद और अतीक अहमद का बेटा असद

झांसी: माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके सहयोगी गुलाम के एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी। आज जिलाधिकारी ने इसके लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि यहां ये बता दें कि हर एनकाउंटर की जांच कराई जाती है। ये किसी भी एनकाउंटर का एक प्रोसेस होता है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल हालही में माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा असद अहमद और उसका साथी शूटर गुलाम मोहम्मद UPSTF टीम के साथ एनकाउंटर में मारा गया था। ये दोनों ही प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड थे। दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था और पुलिस ने इनकी तलाश में पूरा जोर लगा दिया था। झांसी में हुए इस एनकाउंटर का नेतृत्व डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल ने किया था। असद और गुलाम के पास से पुलिस को विदेशी अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए थे।

कहां हुआ एनकाउंटर 

यूपी पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की थी और बताया था कि माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम झांसी में उत्तर पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए। ये एनकाउंटर दोपहर करीब 12 बजे झांसी के बड़का गांव के पारीछा डैम के पास हुआ। यह जगह झांसी से 7 किलोमीटर दूर पड़ती है।

ये भी पढ़ें: 

VIDEO: आरिफ के बाद इस शख्स ने सारस के साथ की दोस्ती, खेतों में पीछे दौड़ता हुआ दिखा, क्या इस पर भी होगी कार्रवाई?

राख के ढेर से उठी चिंगारी ने 5 साल के मासूम बच्चे को जलाकर खाक कर दिया, धूं-धूं कर जला पूरा घर, पसरा मातम

 

 

Latest India News