Published : Jun 13, 2023 19:47 IST, Updated : Jun 13, 2023, 20:04:08 IST
मथुरा: यूपी के मथुरा-वृदांवन स्थित प्रसिद्ध प्रेम मंदिर के पिछले हिस्से में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरा आसमान काला हो गया। वीडियो में आग की भयंकर लपटें दिखाई दे रही हैं। हालांकि मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग बुझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है।
आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस जगह पर ये आग लगी, वह मंदिर का पिछला हिस्सा है, जोकि एक स्टोर रूम था और उसमें लकड़ी का सामान भी रखा हुआ था। गौरतलब है कि वृदांवन का प्रेम मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है और दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए यहां आते हैं।