उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में हर पार्टी जनता को लुभाने में जुटी हुई है। बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कतार में नज़र आ रहे हैं। सामने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव भी मैदान में हैं। आज हम आपको इलाहाबाद नॉर्थ सीट के बारे में बताएंगे।
समाजवादी पार्टी ने संदीप यादव को टिकट दिया है। संदीप यादव की इस पूरे इलाके में अच्छी पकड़ है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने हर्षवर्धन बायपेयी को टिकट दिया है। हर्षवर्धन की गिनती इलाके के दिग्गज लोगों में होती है। कांग्रेस की तरफ अनुग्रह नारायण सिंह, आम आदमी पार्टी से संजीव मिश्रा को टिकट दिया गया है। इस बार AIMIM की चर्चा भी खूब हो रही है। AIMIM ने मोहम्मद अली को टिकट दिया है।
2017 में हर्षवर्धन बाजपेयी को 89 हजार 191 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह थे और उन्हें 54 हजार 166 वोट हासिल हुए थे। बीएसपी उम्मीदवार अमित श्रीवास्तव को 23 हजार 388 वोट हासिल हुए थे।
Latest India News