बरेली: यूपी के बरेली में 6 जेल कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है। डीआईजी जेल ने इन सभी को निलंबित कर दिया है। ये लोग एक जांच में दोषी पाए गए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ ये कार्रवाई हुई। दरअसल 11 फरवरी 2023 को जिला जेल बरेली /केंद्रीय कारागार - 2 में बंद कुख्यात अपराधी अशरफ से गैरकानूनी तरीके से मुलाकात कराने का एक मामला सामने आया था। इस मामले की जांच परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक कारागार, आरएन पांडे से कराई गई। इसी जांच में ये लोग दोषी पाए गए।
जिन जेल कर्मचारियों के खिलाफ ये कार्रवाई हुई है, उसमें एक कारापाल और एक उप कारापाल सहित 4 अन्य जेल कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जेल वार्डर शिवहरि अवस्थी को सबसे पहले निलंबित किया जा चुका है।
ये हैं जेल कर्मचारियों के नाम:
- राजीव कुमार मिश्र, कारापाल, जिला जेल बरेली (बंदियों की मुलाकात के पर्यवेक्षणीय अधिकारी )
- दुर्गेश प्रताप सिंह उपकारापाल (मुलाकात अधिकारी)
- ब्रिजवीर सिंह हेड जेल वार्डर
- मनोज गौड़ जेल वार्डर
- दानिश मेंहदी जेल वार्डर
- श्री दलपत सिंह जेल वार्डर
ये भी पढ़ें-
पुतिन से अगले सप्ताह मुलाकात कर सकते हैं शी जिनपिंग, अमेरिका की बढ़ेगी टेंशन
समलैंगिक शादियों के मामले को सुप्रीम कोर्ट ने 18 अप्रैल के लिए लिस्ट किया, संवैधानिक बेंच करेगी सुनवाई
Latest India News