नई दिल्ली। संसद में आज केंद्रीय आम बजट पेश किया जाएगा। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन आज सुबह 11 बजे लोकसभा में आम बजट 2022—2023 पेश करेंगी। कोरोना महामारी और उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बीच यह यह बजट अहम रहेगा, जिस पर सभी की नजरें रहेंगी। इस साल का केंद्रीय बजट ऐसे समय में पेश किया जा रहा है, जब देश कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में इस आम बजट में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही गरीब और मध्यम वर्ग के हितों को ध्यान में रखने की चुनौती रहेगी।
मंत्रीमंडल की बैठक में मिलेगी औपचारिक मंजूरी
यह आम बजट आने वाले वित्तीय वर्ष में सरकार की आर्थिक नीतियों की दिशा तय करेगा। आज बजट पेश करने से पहले सुबह मंत्रिमंडल की एक बैठक में केंद्रीय बजट 2022-23 को औपचारिक मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद वित्त मंत्री सीतारामण लगातार चौथी बार आम बजट भाषण पढ़ेंगी। इस बार भी वे कागज रहित बजट पेश करेंगी। गौरतलब है कि बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो चुका है। कल सोमवार को वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 पेश किया, जिसमें कहा गया है कि आने वाला वर्ष अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के साथ ही निजी क्षेत्र के निवेश में तेजी के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही आर्थिक सर्वेक्षण में 2022-23 के वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद—जीडीपी में 8 से साढ़े आठ प्रतिशत की वृद्धि संभावना जताई गई है।
Latest India News