उत्तराखंड में इसी महीने लागू होगा UCC, सीएम धामी का बड़ा ऐलान
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा उत्तराखंड में इसी महीने समान नागरिक संहिता लागू होगी।
बरेली (उप्र): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने राज्य में की गई विभिन्न पहलों का जिक्र करते हुए गुरुवार को कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) इसी महीने लागू होगी। उन्होंने यहां कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां समान नागरिक संहिता कानून होगा।
किस तारीख को लागू होगा UCC?
पहले माना जा रहा था कि धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी को लागू कर देगी। हालांकि, निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने की वजह से सरकार 23 जनवरी तक कोई फैसला नहीं ले सकती है। इस स्थिति में माना जा रहा है कि उत्तराखंड की धामी सरकार 26 जनवरी 2025 से यूसीसी लागू करने की घोषणा कर सकती है।
लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या
सीएम धामी ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड में लगातार श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आगमन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा, हरिद्वार और ऋषिकेश में हम गंगा कॉरिडोर बनाएंगे। शारदा नदी पर भी कॉरिडोर बनाया जा रहा है इस पर काफी काम शुरू हो चुका है। यहां आयोजित 29 वें उत्तरायणी मेला का उद्घाटन करने पहुंचे धामी ने कहा कि उत्तराखंड में काफी विकास कार्य चल रहे हैं। उनका कहना था कि बाबा केदार नाथ पर पुनर्निर्माण हो रहा है। वहां उपचुनाव हुआ और भाजपा को वहां विजय मिली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान से काम हो रहा है। कुमाऊं क्षेत्र में जितने मंदिर है उनके सौंदर्यीकरण का काम और पुनर्निर्माण का काम लगातार हो रहा है।
उत्तराखंड को 'डेस्टिनेशन वेडिंग’ के रूप में किया जा रहा विकसित
उन्होंने कहा कि पूर्णागिरी में उत्तर प्रदेश से ज्यादा श्रद्धालु जाते हैं। मुझे काफी खुशी होती है। अब हम वहां शारदा कॉरिडोर बनाएंगे जिससे वहां सुन्दर घाट होंगे और सौंदर्यीकरण होगा। ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ और पर्यटन रूप में उत्तराखंड को विकसित किया जा रहा है जिससे लोग विदेश में वैवाहिक और अन्य कार्यक्रम ना कर देवभूमि में करेंगे।”
राजकाज और सुरक्षा को लेकर विभिन्न कानूनी सुधारों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, हमने धर्मान्तरण रोधी कानून बनाया। हमने सख्त दंगा रोधी कानून बनाया। साथ ही हमने नकल विरोधी कानून भी बनाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने भूमि जिहाद पर कानून बनाया है और 5000 एकड़ भूमि को कब्जा से मुक्त कराया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में आगामी 28 जनवरी से 28वें राष्ट्रीय खेल शुरू होने जा रहा है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसका समापन कार्यक्रम हल्द्वानी में होगा। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की चर्चा तेज, अटकलों के बीच डीके शिवकुमार ने 'मतभेद' पर दिया बयान
मुझे इंदिरा गांधी बहुत मजबूत महिला लगती थीं, लेकिन पता चला कि वह तो कमजोर थीं: कंगना