A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जेल की रामलीला में वानर बने दो कैदी, माता सीता को खोजते-खोजते हुए फरार; अब उनकी तलाश कर रही पुलिस

जेल की रामलीला में वानर बने दो कैदी, माता सीता को खोजते-खोजते हुए फरार; अब उनकी तलाश कर रही पुलिस

हरिद्वार जिला जेल से दो कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रामलीला के दौरान दोनों कैदी जेल की दीवार कूदकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।

हरिद्वार जेल में रामलीला का मंचन।- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA हरिद्वार जेल में रामलीला का मंचन।

हरिद्वार: जिले की कारागार से रामलीला के दौरान दो कैदी फरार हो गए जो चर्चा की विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों कैदी रामलीला में वानर सेना के बंदर बने हुए थे। दोनों माता सीता को खोजने निकले थे, लेकिन इसी बीच खुद ही फरार हो गए। जब दोनों की तलाश शुरू की गई तो पता चला कि दोनों कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि दोनों कैदियों की तलाश की जा रही है, जल्द से जल्द दोनों को पकड़ लिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि हरिद्वार जेल से दो कैदी रामलीला के दौरान फरार हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने रामलीला की वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यह वही कैदी हैं, जो हनुमान जी बने थे। हरिद्वार जेल में गजब हो गया। रामलीला का मंचन हो रहा था। सीता माता का हरण हो गया था। वानर बने कैदी माते-माते करते हुए खोज रहे थे। चूंकि बंदर बने थे और दीवाल खुद कर भागने में सफल रहे।'

सीढ़ी लगाकर फरार हुए कैदी

वहीं पूरा मामले पर हरिद्वारा के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि सुबह 6.30 बजे के आस-पास कंट्रोल रूम के माध्यम से हमें ये सूचना प्राप्त हुई थी कि दो कैदी, जिसमें से एक सजायाफ्ता और एक अंडर ट्रायल था, यहां से रात में सीढ़ी लगाकर फरार हो गए हैं। आज सुबह जब सूचना दी गई, तो निर्धारित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनकी तलाशी करके जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वो की जाएगी। 

किन मामलों में बंद थे कैदी

उन्होंने बताया कि दोनों में से एक कैदी पंकज पूर्व में 302 के तहत सजायाफ्ता है, वह मंगलौर में हत्या के मामले में सजायाफ्ता कैदी है। दूसरा कैदी रामकुमार है, जो अभी अंडर ट्रायल में चल रहा है, उसे अपहरण के केस में पकड़ा गया था। दोनों की लगातार तलाशी की जा रही है, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

कंस्ट्रक्शन साइट के पास रखी थी सीढ़ी

एसएसपी ने बताया कि कल यहां पर शाम के समय में रामलीला का कार्यक्रम चल रहा था। उसी का फायदा उठाकर यहां कंस्ट्रक्शन साइट पर एक सीढ़ी पड़ी थी, उसी सीढ़ी को दीवार पर लगाकर ये दोनों कैदी रात में यहां से निकले हैं।

यह भी पढ़ें- 

अब ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठकर नहीं कर सकेंगे सफर, बड़ा कदम उठाने जा रही सरकार; बताई ये वजह

पुरुष बीवी से यौन इच्छा व्यक्त नहीं करेगा तो कहां जाएगा? हाई कोर्ट की टिप्पणी, जानिए और क्या कहा

Latest India News