उत्तर भारत में ठंड का सितम लगातार बढ़ रहा है। कई दिनों से शीतलहर की मार झेल रही दिल्ली में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों में भी कोहरे की मोटी चादर देखने को मिल रही है। फॉग के चलते ट्रेन और विमान सेवा पर असर पड़ रहा है। नॉर्थन रीजन में आज 29 ट्रेन लेट चल रही हैं वहीं कई उड़ानों के समय में भी फेरबदल किया गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए ऑरेंट अलर्ट जारी किया है।
नॉर्दन रेलवे की ये ट्रेनें चल रहीं लेट
घने कोहरे की वजह से 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे लोगों को काफी दिक्कत का समान करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों तक इस भीषण सर्दी से किसी तरह की कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। नॉर्दन रेलवे जोन में चलने वाली 29 ट्रेनें लेट हैं। वहीं कोहरे की वजह से सड़कों पर भी गाड़ियों रफ्तार धीमी है। नॉर्दन रेलवे ने जो लिस्ट जारी की है, उसके मुताबिक कई ट्रनें साढ़े चार घंटे तक की देरी से चल रहीं हैं। नॉर्दन रेलवे जोन की ये ट्रेनें हैं लेट-
दिल्ली एयरपोर्ट पर इतनी उड़ानें डिले
बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कम विजिबिलिटी के कारण शारजाह से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम की वजह से करीब 15 उड़ानों में देरी हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में भीषण कोहरे और ठंड के कारण कई फ्लाइट डिले हो रही हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों का कहना है कि हवाईअड्डे पर विजिबिलिटी बहुत कम है और यहां का मौसम बहुत ठंडा है।
देखें कहां कितनी विजिबिलिटी-
- भटिंडा- 0 मीटर
- अमृतसर- 25 मीटर
- अंबाला- 25 मीटर
- हिसार- 50 मीटर
- दिल्ली- 25 मीटर
- आगरा- 0 मीटर
- लखनऊ- 0 मीटर
- वाराणसी- 25 मीटर
- बरेली- 50 मीटर
- प्रयागराज- 50 मीटर
- भागलपुर- 25 मीटर
- गया- 50 मीटर
- पटना- 50 मीटर
- श्री गंगानगर- 25 मीटर
Latest India News