गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे 40 एयरक्राफ्ट, तेजस नहीं लेगा भाग, जानें कारण
भारत 26 जनवरी 2025 को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इस दिन कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया जाएगा जिसे देखने हजारों लोग आने वाले हैं।
राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बता दें कि 26 जनवरी की तारीख को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाएगा। इस दिन कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया जाएगा। इसमें भारत के सशस्त्र बलों के विभिन्न अंग परेड करेंगे। वहीं, वायुसेना अपना कौशल दिखाएगी और विभिन्न राज्य अपनी झांकियों का प्रदर्शन करेंगे। इस बीच खबर आई है कि गणतंत्र दिवस समारोह में भारत का स्वदेशी तेजस विमान हिस्सा नहीं लेगा। आइए जानते हैं इसका कारण।
क्यों शामिल नहीं होगा तेजस?
भारतीय वायुसेना के कुल मिलाकर 40 एयरक्राफ्ट रिपब्लिक डे परेड का हिस्सा होंगे। हालांकि, तेजस विमान इसका हिस्सा नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक, तेजस सिंगल इंजन का विमान है। इस कारण वह इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा नहीं लेगा। जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने इसे लेकर नई पॉलिसी तैयार की थी। जानकारी के मुताबिक, एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर की पूरी फ्लीट अभी ग्राउंड है जिसकी वजह से एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर भी गणतंत्र दिवस में पार्टिसिपेट नहीं करेंगे।
कौन से विमान लेंगे हिस्सा?
कुल मिलाकर 40 एयरक्राफ़्ट रिपब्लिक डे परेड का हिस्सा हैं जिनमें से 22 फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल हैं। इनमें ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और इसके साथ ही हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं। इसके अलावा तीन डोर्नियर विमान भी गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा होंगे। हालांकि, गणतंत्र दिवस में इस बार भारतीय वायुसेना की कोई भी झांकी नहीं होगी।
10 हजार विशेष अतिथियों को निमंत्रण
भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के समारोह में पारालंपिक दल के सदस्य, उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले गांवों के सरपंच, हथकरघा कारीगर और वन एवं वन्यजीव संरक्षण कार्यकर्ता समेत लगभग 10,000 विशेष अतिथियों को परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने इन विशेष अतिथियों को विभिन्न क्षेत्रों और कार्यक्षेत्रों से चुना गया है। इसके लिए कुल 31 श्रेणियां थीं।
ये भी पढ़ें- गाजा में सीजफायर से भारत को होगा बड़ा फायदा, जो बाइडेन का ये ऐलान है खास
सैफ अली खान पर हमले से भड़के नेता, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, जानें किसने क्या कहा