A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आज पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात', प्रसारित होगा 94 वां एपिसोड

आज पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात', प्रसारित होगा 94 वां एपिसोड

मन की बात का मासिक कार्यक्रम प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है। इसका पहला एपिसोड वर्ष 2014 में प्रसारित हुआ था। मन की बात का यह 94 वां एपिसोड है। जोकि आज सुबह 11 बजे प्रसारित होगा।

मन की बात का 94 वां एपिसोड - India TV Hindi Image Source : INDIA TV मन की बात का 94 वां एपिसोड

Mann Ki Baat: पीएम मोदी का देशवासियों से मासिक मन की बात का आज रविवार को 94 वां एपिसोड प्रसारित होगा। पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे देशवासियों से मन की बात करेंगे। यह 'मन की बात' का 94 वां एपिसोड होगा। मन की बात का पहला एपिसोड 2014 में टेलीकास्‍ट हुआ था। तब से यह कार्यक्रम महीने के प्रत्येक अंतिम रविवार को प्रसारित किया जा रहा है।

पिछले एपिसोड में पीएम मोदी ने क्या कहा था 

वहीं मन की बात के 93 वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों नामीबिया से लाए गए चीतों के बारे में बात की थी। इसके साथ ही उन्होंने पिछले एपिसोड में चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम बदलने को लेकर भी घोषणा की थी। पीएम मोदी ने  बताया था कि, "एक टास्क फ़ोर्स बनी है जो यह टास्क फोर्स चीतों की मोनिटरिंग करेगी और ये देखेगी कि यहां के माहौल में वो कितने घुल-मिल पाए हैं। इसी आधार पर कुछ महीने बाद कोई निर्णय लिया जाएगा और तब आप चीतों को देख पायेंगे।" 

Image Source : ptiआज पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात'

शहीदों के स्मारक हमें प्रेरणा देते हैं - PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "शहीदों के स्मारक, उनके नाम पर स्थानों और संस्थानों के नाम हमें कर्तव्य के लिए प्रेरणा देते हैं।" प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि, "28 सितंबर को शहीद भगत सिंह की जयंती पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जायेगा।" उन्होंने इसके लिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के निवासियों को बधाई दी। 

Image Source : PTIआज पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात'

भारत 2025 तक टीबी से मुक्त हो जाएगा 

मन की बात के पिछले एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, "सही पोषण और सही समय पर मिली दवाइयों से, टीबी का इलाज संभव है। मुझे विश्वास है कि जनभागीदारी की इस शक्ति से वर्ष 2025 तक भारत जरुर टीबी से मुक्त हो जाएगा।" कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि, "दुनिया अब इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग बहुत ज्यादा कारगर है। विशेषकर शुगर और ब्लड प्रेशर से जुड़ी मुश्किलों में योग से बहुत मदद मिलती है।"

Latest India News