A
Hindi News भारत राष्ट्रीय LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए आप बने रहिए इंडिया टीवी के LIVE ब्लॉग के साथ...

Breaking News in hindi- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Breaking News in hindi

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए आप बने रहिए इंडिया टीवी के LIVE ब्लॉग के साथ...

Latest India News

Live updates : Breaking News PM Modi

  • 3:46 PM (IST) Posted by Khushbu

    आदित्य ठाकरे के काफिले की कार का एक्सीडेंट

    महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के काफिले की एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में आदित्य ठाकरे सुरक्षित हैं।

  • 2:43 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: गाज़ीपुर लैंडफिल साइट के ऊपर घना धुआं उठता दिखाई दे रहा है

    दिल्ली: गाज़ीपुर लैंडफिल साइट के ऊपर घना धुआं उठता दिखाई दे रहा है। लैंडफिल साइट के पास कार मैकेनिक का काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया, "कल हालात बहुत खराब थे, सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था। हालात अब थोड़े ठीक हैं लेकिन घुटन अभी भी है।"

  • 2:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन हरियाणा में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित

    केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के एक संयुक्त मंच द्वारा आहूत दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन हरियाणा में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हुईं। हरियाणा रोडवेज़ के कई डिपो पर बस सेवाएं निलंबित रहीं। रोडवेज़ कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी हड़ताल के तहत राज्य के कई डिपो पर प्रदर्शन किया। रोडवेज़ कर्मचारियों के 10 संगठनों के संयुक्त मोर्चे के नेता सरबत सिंह पुनिया ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ बस सेवाएं निलंबित हैं और हम पूरी तरह से हड़ताल पर हैं।’’

  • 2:39 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राजनाथ सिंह ने इज़राइल के रक्षा मंत्री से फोन पर की बात

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने इज़राइली समकक्ष बेंजामिन गैंट्ज़ से मंगलवार को फोन पर बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की उम्मीद जतायी। इज़राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की अगले सप्ताह होने वाली भारत यात्रा स्थगित होने के थोड़ी देर बाद ही दोनों नेताओं ने फोन पर बात की। बेनेट रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘इज़राइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज़ के साथ फोन पर बात की। इज़राइल में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को लेकर संवेदना व्यक्त की। आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है, जिसका आज की सभ्य दुनिया में कोई स्थान नहीं है।’’ सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारत और इज़राइल पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे करने जा रहे हैं और दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। सिंह ने कहा, ‘‘रक्षा सहयोग हमारी सामरिक साझेदारी का प्रमुख स्तंभ है। हाल के वर्षों में सैन्य सहयोग और बढ़ा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, मैं इज़राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, जो हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।’’

     

  • 2:35 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सपा दफ्तर में आज शाम 5 बजे सहयोगी दलों के विधायकों से साथ बैठक होगी

    समाजवादी पार्टी दफ्तर में आज शाम 5 बजे सहयोगी दलों के विधायकों से साथ बैठक होगी। (रिपोर्टर- विशाल प्रताप सिंह)

  • 2:35 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सतीश महाना यूपी विधानसभा के स्पीकर बने

    यूपी विधानसभा के स्पीकर बने सतीश महाना, निर्विरोध चुने गए। (रिपोर्टर)

  • 2:33 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: केशव प्रसाद मौर्य ने उपमुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला

    उत्तर प्रदेश: केशव प्रसाद मौर्य ने उपमुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठकर योजना बनाएंगे जो योजना जिसके लिए बनी है उसे उस तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।"

  • 2:33 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में विश्व बैंक के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

    उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में विश्व बैंक के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

  • 2:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राष्ट्रपति चुनाव होने में अभी कुछ समय है इसलिए इस पर अभी कुछ विचार नहीं हुआ: नवीन पटनायक

    राष्ट्रपति चुनाव होने में अभी कुछ समय है इसलिए इस पर अभी कुछ विचार नहीं हुआ: दिल्ली में संसद परिसर में नवीन पटनायक, ओडिशा के मुख्यमंत्री

  • 2:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

    दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम से मुलाकात के बाद असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री को कुछ प्रोजेक्ट का उद्घाटन करना है, मैंने उन्हें आमंत्रित किया और संभवत प्रधानमंत्री मई में आ रहे हैं।

  • 2:13 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: राज्य के मंत्री अनिल राजभर ने लखनऊ में अपना कार्यभार संभाला

    उत्तर प्रदेश: राज्य के मंत्री अनिल राजभर ने लखनऊ में अपना कार्यभार संभाला। अनिल राजभर ने कहा, "हम पहले 100 दिन का लक्ष्य निर्धारित करेंगे।  हमारा प्रयास होगा कि इतनी बड़ी मैन पॉवर को हम उत्तर प्रदेश में ही कैसे रोकें और राज्य के लिए कैसे उसका सदुपयोग करें।"

  • 12:52 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ये सवा पांच लाख घर, देश में सशक्त होते गरीब की पहचान हैं- PM मोदी

    प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों में बने ये सवा पांच लाख घर, सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है। ये सवा पांच लाख घर, देश में सशक्त होते गरीब की पहचान हैं। ये सवा पांच लाख घर भाजपा सरकार के सेवा भाव की मिसाल हैं। एक ईमानदार सरकार के प्रयास, एक सशक्त गरीब के प्रयास जब साथ मिलते हैं तो गरीबी परास्त होती है: प्रधानमंत्री

  • 12:49 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    एक बार जब गरीब सशक्त होता है तो उसमें गरीबी से लड़ने का हौसला आता है: प्रधानमंत्री

    आज मध्य प्रदेश के लगभग सवा 5 लाख गरीब परिवारों को उनके सपनों का पक्का घर मिल रहा है। हमारे देश में कुछ दलों ने गरीबी दूर करने के लिए नारे बहुत लगाए लेकिन गरीबों को सशक्त करने के लिए काम नहीं किया। एक बार जब गरीब सशक्त होता है तो उसमें गरीबी से लड़ने का हौसला आता है: प्रधानमंत्री

  • 12:47 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 5.21 लाख लाभार्थियों के गृहप्रवेशम की पट्टिका का अनावरण किया।

  • 10:10 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लद्दाख में सुबह-सुबह आया तेज भूंकप

    देश के उत्‍तर में स्थित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मंगलवार को सुबह-सुबह भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी के अनुसार यह भूकंप सुबह 7:29 बजे आल्‍ची (लेह शहर) से 186 किमी उत्‍तर में चीन-भारत की सीमा पर आया था। रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है. हालांकि अभी इस भूकंप में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

  • 10:08 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    नई उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र देहरादून में आज से शुरू होगा

    नई उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र देहरादून में आज से शुरू होगा। 

  • 10:07 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए आज लखनऊ में चुनाव होगा

    उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए आज लखनऊ में चुनाव होगा।

  • 10:07 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: बीजेपी संसदीय दल की बैठक अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में जारी

    दिल्ली: बीजेपी संसदीय दल की बैठक अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे हैं।

  • 9:54 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    देखिए कर्नाटक में भारत बंद की तस्वीरें

    कर्नाटक: ट्रेड यूनियनों द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल और बंद के आह्वान के मद्देनज़र सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (CITU)  और अन्य वामपंथी संगठनों ने सरकारी नीतियों के खिलाफ कलबुर्गी में विरोध प्रदर्शन किया।

  • 9:46 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राष्ट्रपति तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित करेंगे

    राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित करेंगे।