A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Today 12 April 2022 Breaking News: पढ़िए आज की सभी बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Today 12 April 2022 Breaking News: पढ़िए आज की सभी बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए आप बने रहिए इंडिया टीवी के LIVE ब्लॉग के साथ...

Today 12 April 2022 Breaking News- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Today 12 April 2022 Breaking News

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए आप बने रहिए इंडिया टीवी के LIVE ब्लॉग के साथ...

Latest India News

Live updates : Today 12 April 2022 Breaking News LIVE Updates

  • 2:54 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    UP के CM योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के उच्च सदन के लिए नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के उच्च सदन के लिए नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत ने फिर से स्पष्ट कर दिया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ है।

  • 2:52 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अभी कोविड वैक्सीनेशन की गति धीमी हुई है क्योंकि...

    अभी कोविड वैक्सीनेशन की गति धीमी हुई है... क्योंकि हमें यह नियम मिला है कि आपको डोज़ 2 और 3 के बीच 9 महीने तक का इंतज़ार करना होगा। हमने सरकार से अपील की है कि इसे और 6 महीनों तक कैसे कम किया जाए। हम 6 महीने के अंतराल का प्रस्ताव देंगे: अदार पूनावाला, SII के CEO

  • 1:46 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में HDFC बैंकों की 8 शाखाओं का शुभारंभ किया

    उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में एचडीएफसी बैंकों की 8 शाखाओं का शुभारंभ किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार से बैंकिग सेवाओं का सरलीकरण किया है, आम आदमी तक उसकी पहुंच बनाई है तो हमारा भी लक्ष्य है कि उत्तराखंड के अंतिम छोर तक बैंक सुविधाओं का लाभ लोगों को मिले, जिसके तहत आज 8 बैंकों का शुभारंभ हुआ है।

  • 1:44 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वरिष्ठ नागरिक गृह का उद्घाटन किया

    दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांटी नगर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर वरिष्ठ नागरिक गृह का उद्घाटन किया।

  • 1:26 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    JNU हिंसा पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

    दिल्‍ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के मामले में केंद्र सरकार ने रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने JNU प्रशासन से पूरे घटनाक्रम का ब्‍योरा तलब किया है।

  • 1:25 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    देवघर रोप-वे हादसा: हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया

    झारखंड के देवघर रोप-वे की घटना पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। झारखंड हाईकोर्ट इस मामले में 26 अप्रैल को सुनवाई करेगी। इससे पहले राज्य को एक हलफनामे के जरिए विस्तृत जांच रिपोर्ट दाख़िल करने को कहा गया है। 

  • 1:22 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।

  • 1:21 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आंध्र प्रदेश: तिरुपति के तिरुमाला मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति में कम से कम 3 लोग घायल हो गए

    आंध्र प्रदेश: तिरुपति के तिरुमाला मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति में कम से कम तीन लोग घायल हो गए हैं। सर्वदर्शन टिकट लेने के लिए तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ तीर्थस्थान के टिकट काउंटर पर जमा हो गई थी, जिसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। टीटीडी के PRO रवि कुमार ने बताया कि तिरुपति में तीन टोकन काउंटरों पर भारी भीड़ रही। हालांकि, भीड़ को देखते हुए, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम(टीटीडी) ने तीर्थयात्रियों को सीधे दर्शन के लिए तिरुमाला परिसर में जाने की अनुमति देने का फ़ैसला किया। स्थिति अब सामान्य है।

  • 12:22 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    झारखंड: देवघर में हुई रोपवे दुर्घटना के बाद अभी भी बचाव अभियान जारी है

    झारखंड: देवघर में हुई रोपवे दुर्घटना के बाद अभी भी बचाव अभियान जारी है। इस दौरान पर्यटन मंत्री हाफिजुल हसन ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया।

  • 12:16 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देवघर रोपवे रेस्क्यू के दौरान महिला गिरी

    झारखंड के देवघर में रोपवे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गिरी एक महिला, हेलिकॉप्टर की रस्सी केबिन में फंसने से हुआ हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

  • 12:12 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूपी विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है

    यूपी विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। विधान परिषद की 36 सीट में से बीजेपी ने 33 हासिल की है। 9 सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने लिए गए थे, 27 सीट पर वोट पड़े थे। आज आए नतीज़ों में बीजेपी ने 27 में से 24 जीत ली है वहीं समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है। प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल के अक्षय प्रताप सिंह, वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह और आजमगढ़ से निर्दलीय विक्रांत सिंह जीते हैं।

  • 11:35 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    शिक्षा, पोषण और आरोग्य के क्षेत्र में समाज के लिए गुजरात का स्वभाव रहा है- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के अडालज में श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट के छात्रावास और शिक्षा परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा, पोषण और आरोग्य के क्षेत्र में समाज के लिए गुजरात का स्वभाव रहा है जिसकी जितनी ताकत हर समाज कुछ न कुछ समामाजिक दायित्व निभाता है। उसमें पाटीदार समाज कभी भी पीछे नहीं रहता है। मां के आशीर्वाद से हर बार मुझे किसी न किसी तरह से आपके बीच रहने का मौका मिला है आज श्री अन्नापूर्णा धाम ट्र्स्ट के उद्घाटन के साथ-साथ जन सहायक ट्रस्ट हिरामणी धाम का भूमि पूजन भी हुआ है। 

  • 11:34 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    झारखंड देवघर रोप-वे हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखिए वीडियो

    झारखंड: देवघर में रोप-वे हादसे में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। ITBP ने मंगलवार को बताया कि सुबह से अब तक 5 पुरुषों, 3 महिलाओं और 2 बच्चों समेत 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। माना जा रहा है कि केबल कारों में अभी भी 3 से 5 लोग सवार हैं। उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं।

  • 11:33 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट के छात्रावास और शिक्षा परिसर का उद्घाटन किया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के अडालज में श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट के छात्रावास और शिक्षा परिसर का उद्घाटन किया।

  • 11:32 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    झारखंड रोपवे दुर्घटना: वायुसेना के हेलिकॉप्टरों ने 10 और लोगों को सुरक्षित निकाला

    देवघर (झारखंड): झारखंड के देवघर जिले में त्रिकूट पहाड़ियों को जोड़ने वाली केबल कार में करीब 40 घंटे तक हवा में फंसे 15 पर्यटकों में से दस को वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने सुरक्षित निकाल लिया। वायुसेना के हेलीकॉप्टरों का बचाव अभियान मंगलवार को सुबह फिर से शुरू हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

  • 11:15 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जम्मू-कश्मीर: लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे (GOC चिनार कॉर्प्स) ने 92 बेस अस्पताल का दौरा किया

    जम्मू-कश्मीर: लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे (GOC चिनार कॉर्प्स) ने 92 बेस अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के उन घायल कर्मियों से मुलाक़ात की, जो कुलगाम ऑपरेशन में घायल हुए थे और उन्होंने मैसुमा में हुए आतंकी घटना में घायल होने वाले CRPF कर्मियों से भी मुलाक़ात की।

  • 11:14 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: CM योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की

    उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर लखनऊ में टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की।

  • 11:14 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल अपराध और अपराधियों का अड्डा बन गया है- मुख़्तार अब्बास नक़वी

    पश्चिम बंगाल अपराध और अपराधियों का अड्डा बन गया है। वहां पर खुलेआम तांडव हो रहा है, अपराध हो रहा है। अपराधी खुलेआम लोगों पर हमला कर रहे हैं। आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं: केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी, दिल्ली

  • 10:45 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता को लेकर भारत-अमेरिका का संयुक्त बयान

    मंत्रियों ने स्वतंत्र और समावेशी हिंद-प्रशांत के लिए अपने साझा दृष्टिकोण के अनुसरण में क्षेत्र में शांति और समृद्धि प्रदान करने के लिए क्वाड के लिए सकारात्मक और रचनात्मक एजेंडा विकसित करने पर पिछले साल की गई प्रगति का स्वागत किया: 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भारत-अमेरिका का बयान

  • 10:44 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    तमिलनाडु के मंत्री दुरई मुरुगन को अस्पताल में भर्ती कराया गया

    तमिलनाडु के मंत्री दुरई मुरुगन की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने आज सुबह उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है।

  • 10:43 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    खरगोन और बड़वानी हिंसा: CM चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक की

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खरगोन और बड़वानी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस और राज्य के गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, डीजीपी व अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

  • 10:42 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    असम: सोनितपुर के तेजपुर में बिहू उत्सव मनाया गया

    असम: सोनितपुर के तेजपुर में बिहू उत्सव मनाया गया। इस मौके पर बच्चों और महिलाओं ने पारंपरिक बिहू नृत्य करके उत्सव मनाया।

  • 9:26 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पक्षियों और मोर के लिए 'बर्ड रेस्टोरेंट' खोला गया

    महाराष्ट्र: नागपुर के राजभवन में पहाड़ी क्षेत्र के पास पक्षियों और मोर के लिए 'बर्ड रेस्टोरेंट खोला गया' है।

  • 8:46 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पहला मेड इन इंडिया कर्मिशयल एयरक्राफ्ट आज भरेगा पहली उड़ान

    देश में निर्मित डोर्नियर 228 विमान आज अपनी पहली कामर्शियल उड़ान भरेगा। ये खास विमान अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज के इलाकों तक एयर कनेक्टिविटी मुहैया कराएगा। अधिकारियों के मुताबिक इस विमान के जरिए देश के बाकी हिस्सों के साथ नॉर्थ ईस्ट की हवाई सेवा को और मजबूत किया जा सकेगा। इस 17-सीटर डोर्नियर विमान के जरिए अरुणाचल प्रदेश के पांच शहरों को असम के डिब्रूगढ़ से जोड़ा जाएगा।

  • 8:41 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    विधान परिषद चुनाव की मतगणना शुरू

    उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 27 सीटों के द्विवार्षिक चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। विधान परिषद की 36 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में नौ सीटों पर विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। बाकी 27 सीटों के लिए पिछले शनिवार को मतदान हुआ था, जिसमें करीब 98.11 प्रतिशत वोट पड़े थे। विधान परिषद चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच सीधा मुकाबला है, क्योंकि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। हालांकि, कुछ निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अनुसार, चुनाव मैदान में 95 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा, विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी बहुमत हासिल करने की उम्मीद कर रही है। वर्तमान में 100 सदस्यीय सदन में भाजपा के 34 सदस्य हैं। 

  • 8:38 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को राजनाथ सिंह ने दी बधाई

    अपने पड़ोसी देश (पाकिस्तान) के नए प्रधानमंत्री (शहबाज़ शरीफ़) को यही संदेश देना चाहेंगे कि वे अपने यहां आतंकवाद पर लगाम लगाने में कामयाबी हासिल करें। हमारी उनको शुभकामनाएं हैं: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वॉशिंगटन डीसी, अमेरिका

  • 8:36 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    देवघर रोप-वे हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं

    झारखंड: देवघर में हुए रोप-वे हादसे में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।

  • 8:35 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस के ऊपर सैन्य उपकरणों की निर्भरता के सवाल पर जवाब दिया

    अमेरिका: वॉशिंगटन डीसी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस के ऊपर सैन्य उपकरणों की निर्भरता और अमेरिका द्वारा उसे पूरा करने के सवाल पर जवाब दिया।

     

  • 7:46 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल: आसनसोल में उपचुनाव के मतदान जारी

    पश्चिम बंगाल: आसनसोल में उपचुनाव के मतदान जारी है। उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि लोग भाजपा को ही चुनेंगे। हर बूथ में हमारे एजेंट हैं लेकिन तृणमूल हर जगह हिंसा करने की कोशिश करेगी। शत्रुघ्न सिन्हा मेरे प्रतिद्वंदी नहीं हैं, वो मेरे लिए सिर्फ बॉलीवुड के एक अभिनेता हैं।"

  • 6:44 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पीएम मोदी आज श्री अन्नपूर्णाधाम ट्रस्ट के छात्रावास और शिक्षा परिसर का उद्घाटन करेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के अदलज में श्री अन्नपूर्णाधाम ट्रस्ट के छात्रावास और शिक्षा परिसर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के दौरान जनसहायक ट्रस्ट के हीरामनी आरोग्यधाम का भूमिपूजन भी करेंगे: पीएमओ

  • 6:41 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कांग्रेस ने प्रदेश प्रभारियों, महासचिवों की बुलाई बैठक

    कांग्रेस ने सदस्यता अभियान के मुद्दे पर चर्चा के लिए मंगलवार को पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई है और पांच राज्यों में चुनावी हार पर 'चिंतन शिविर' का प्रस्ताव रखा है। चिंतन शिविर की जरूरत इसलिए पड़ी है क्योंकि असंतुष्ट पार्टी नेताओं द्वारा वर्तमान कामकाज के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है। खासतौर से जी-23 राहुल गांधी और उनकी टीम के खिलाफ है, यहां तक कि पार्टी की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी भी दरार को खत्म करने के लिए असंतुष्ट नेताओं के साथ बैठकें करती रही हैं।

  • 6:39 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्‍ली में आज से ओपन बर्निंग करने वालों की खैर नहीं

    गर्मियों में होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने 14 बिंदुओं वाला एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। आज से ही इस प्लान पर काम शुरू किया जा रहा है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एंटी ओपन बर्निंग अभियान 12 अप्रैल से 12 मई तक चलाया जाएगा, जिसमें दस विभाग शामिल होंगे। 500 टीमें बनाई जाएंगी, जो दिन और रात में निगरानी करेंगी। सड़क किनारे जमा होने वाली धूल की समस्या को दूर करने के लिए 15 अप्रैल से 15 मई तक विशेष अभियान चलेगा।

  • 6:37 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    VIDEO: सूरत में एक रेस्टोरेंट बना आकर्षण का केंद्र

    सूरत में एक रेस्टोरेंट में खाना वेटर नही बल्कि टॉय ट्रेन से परोसा जाता है। अपनी इस विशेष थीम के चलते ये रेस्टोरेंट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

  • 6:27 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूपी विधान परिषद चुनाव के नतीजे आज आएंगे

    उत्‍तर प्रदेश में विधान परिषद की 27 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज आएंगे। आज सुबह 8 बजे से मतगणना 27 जिलों के मुख्यालय पर शुरू होगी। चुनाव आयोग ने हर मतगणना केंद्र पर विडियोग्राफी की व्यवस्था की है। केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी लगाया गया है। सुरक्षा के लिहाज से निर्वाचन आयोग और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बता दें कि, इन सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव हुआ था।  शनिवार को हुए मतदान में 98 फीसदी से अधिक वोट पड़े थे। 

  • 6:25 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भारत के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी और लू से लोग परेशान

    भारत के उत्तर-पश्चिमी हिस्से पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि विभिन्न कारणों से अगले तीन दिनों के बीच लोगों को लू से हल्की राहत मिलने की संभावना है।