A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत से बांग्लादेश जाने वाली ये ट्रेनें कब तक रहेंगी कैंसिल, देखें यहां पूरी लिस्ट

भारत से बांग्लादेश जाने वाली ये ट्रेनें कब तक रहेंगी कैंसिल, देखें यहां पूरी लिस्ट

इंडियन रेलवे द्वारा भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उन सभी की लिस्ट आप नीचे खबर में पढ़ सकते हैं।

भारत से बांग्लादेश जाने वाली ट्रेनें कल तक कैंसिल रहेंगी- India TV Hindi Image Source : PTI(FILE) भारत से बांग्लादेश जाने वाली ट्रेनें कल तक कैंसिल रहेंगी

बांग्लादेश में चल रहे विवाद के कारण भारतीय रेलवे ने भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेनें रद्द कर दी हैं। पिछले दो दिनों में 106 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई है। भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता और खुलना के बीच बंधन एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा और जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनका रद्दीकरण कल यानी 6 अगस्त तक जारी रहेगा। किन ट्रेनों को रद्द किया गया है उन सभी के नाम और ट्रेन नंबर को नीचे लिस्ट के माध्यम से पढ़ सकते हैं।  

कौन सी ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  1. 13109/13110 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-ईआर, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक रद्द
  2. 13107/13108 (कोलकाता-ढाका-कोआ, मैत्री एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-बांग्लादेश, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक रद्द
  3. 13129/13130 कोलकाता-खुलना-कोलकाता, बंधन एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-ईआर, 19.07.2024 से 06.08.2024 तक रद्द 
  4. 13131/13132 (ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका, मिताली एक्सप्रेस) स्वामित्व रेलवे-एनएफआर, 21.07.2024 से रद्द।

बता दें कि बांग्लादेश में हालात बेहद बिगड़ गए हैं और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपन पद से इस्तीफा दे दिया है। हिंसा के बीच प्रदर्शनकारी, प्रधानमंत्री आवास में भी घुसे और वहां जमकर तोड़फोड़ और लूट की। प्रदर्शनकारी, शेख हसीना के कमरे से उनकी साड़ी तक लूट ले गए। प्रदर्शन को देखते हुए और सुरक्षा कारणों से हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया है। 

'देश को अंतरिम सरकार चलाएगी'

शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने ऐलान किया कि देश में अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश को फिलहाल अंतरिम सरकार ही चलाएगी। बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'सेना के साथ चर्चा में मुख्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। छात्रों से अनुरोध है कि वे शांत रहें और घर वापस जाएं। देश में कर्फ्यू या किसी आपातकाल की जरूरत नहीं, आज रात तक संकट का समाधान ढूंढ लेंगे। पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। देश को अंतरिम सरकार चलाएगी।' 

ये भी पढ़ें- कौन हैं जनरल वकार उज जमान, जिन्होंने शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफे के बाद किया बड़ा ऐलान

Latest India News