A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आंतकियों ने बिहार के 3 मजदूरों पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, अस्पताल में हालत नाजुक

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आंतकियों ने बिहार के 3 मजदूरों पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, अस्पताल में हालत नाजुक

तीनों घायल मजदूरों की पहचान अनमोल, हीरालाल और पिंटो कुमार के रूप में हुई है। ये तीनों बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं।

Militants shot and injured 3 non local labourers- India TV Hindi Image Source : INDIA TV शोपियां में तीन मजदूरों पर गोलीबारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने गुरुवार को तीन गैर-स्थानीय मजदूरों को गोली मार दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने शाम को दक्षिण कश्मीर जिले के गगरान इलाके में तीन गैर-स्थानीय मजदूरों पर गोलीबारी की जिससे वे घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल ले जाया गया।

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पहचान अनमोल, हीरालाल और पिंटो कुमार के रूप में हुई है। ये तीनों बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई है और हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है।

Latest India News