रांची: झारखंड के लातेहार जिले में स्थित बालूमाथ में एक दुकान में चोरी करने घुसे 3 चोरों में से एक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोर मोमबत्ती लेकर चोरी करने घुसे थे और इससे पहले कि वे वारदात को अंजाम दे पाते दुकान में मोमबत्ती से आग लग गई। शुक्रवार रात की इस घटना में तीनों चोरों में से एक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाकी दोनों बुरी तरह झुलस गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
हाथ से छूटकर पेट्रोल के गैलन पर गिरी मोमबत्ती
बालूमाथ थाना क्षेत्र के पकरी गांव में जनरल स्टोर में तीन लोग चोरी के इरादे से घुसे थे। उनमें से एक हाथ में मोमबत्ती लेकर कैश काउंटर खंगाल रहा था। इसी दौरान मोमबत्ती हाथ से छुटकर नीचे गिर गई। इस दौरान दुकान में रखे पेट्रोल के गैलन के संपर्क में आने से अचानक आग धधक उठी। दुकान में फंसे चोरों ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग दौड़े। इनमें से दो को बाहर निकाल लिया गया, जबकि आग की लपटों में घिरे एक चोर की दुकान के अंदर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बालूमाथ थाना क्षेत्र के निवासी अमित तुरी के रूप में हुई है। घायल चोरों के नाम सागर तुरी और सत्यम भुइयां हैं।
आग से दुकान में हजारों का सामान जलकर खाक
घटना की सूचना पाकर पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें से एक सागर तुरी 80 फीसदी से ज्यादा झुलस गया है। पुलिस ने सत्यम भुइयां का बयान दर्ज किया है। वह लातेहार जिले के मुरुप गांव का रहने वाला है। उसने कहा है कि वह पकरी गांव में अपने रिश्तेदार के घर आया था। अमित और सागर तुरी उसके बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर आए थे। दुकान मालिक बालकेश्वर साहु ने पुलिस को बताया है कि आग से दुकान में हजारों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। बालूमाथ के डीएसपी आशुतोष सत्यम ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। (IANS)
Latest India News