A
Hindi News भारत राष्ट्रीय एक बार फिर रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 22 और 23 जून को रायपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, कई का रूट बदला

एक बार फिर रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 22 और 23 जून को रायपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, कई का रूट बदला

रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनों के कैंसिल होने और कुछ गाड़ियों के रूट बदलने से यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

indian railway- India TV Hindi Image Source : INDIA TV (FILE PHOTO) ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली हैं

रायपुर: यदि आप छत्तीसगढ़ से जानें वाले हैं या वहां से आने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है क्योंकि गुरुवार और शुक्रवार को कई ट्रेनों के पहिए थम जाएंगे। दरअसल, रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर -भिलाई के मध्य अपग्रेडेशन कार्य के तहत ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके लिए 7 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 2 गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। एक बार फिर ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को खासी परेशानी होगी।

रद्द रहने वाली ट्रेनें-

  1. गाड़ी संख्या 08701 रायपुर -दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 23 जून 2023 को रायपुर से रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 23 जून 2023 को दुर्ग से रद्द रहेगी।
  3. गाड़ी संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को टाटानगर से रद्द रहेगी।
  4. गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को कोरबा से रद्द रहेगी।
  5. गाड़ी संख्या 18240 इतवारी- बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को इतवारी से रद्द रहेगी।
  6. गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को इतवारी से रद्द रहेगी।
  7. गाड़ी संख्या 08730 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 23 जून 3023 को रद्द रहेगी।

रीशेड्यूलिंग और परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन-

  • गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को दिनांक 22 जून 2023 को निजामुद्दीन स्टेशन से 03 घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 22 जून 2023 को गोंदिया से चलकर परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी। यह गाड़ी गोंदिया दृउसलापुर-कटनी के मध्य रद्द रहेगी।

(रायपुर से सिकंदर खान की रिपोर्ट)

Latest India News