नई दिल्लीः कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने पूरे विश्व में दहशत फैला रखी है। देश में भी इसके मरीजों में हर रोज इजाफा हो रहा है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के 202 मामलों की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल हैं। इन दोनों जगहों पर 54-54 मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं।
सोमवार तक देश में संक्रमितों की संख्या 174 थी जो मंगलवार को बढ़कर 200 पहुंच गई । महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी कुल संक्रमितों की संख्या 54 हो गई है। जबकि, सोमवार तक दिल्ली में 30 लोगा ओमिक्रॉन से संक्रमित थे।
देश में कहां कितने मामले-
- महाराष्ट्र में 54 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 28 मरीज ठीक हो चुके हैं
- दिल्ली में 54 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 12 मरीज ठीक हो चुके हैं
- तेलंगाना में 20 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से अभी एक भी मरीज ठीक नहीं हुआ है
- कर्नाटक में अब तक 19 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 15 संक्रमित ठीक हो चुके हैं
- राजस्थान में अब तक 18 मामले आ चुके हैं और सभी के सभी ठीक हो चुके हैं
- केरल में अब तक 15 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से अभी एक भी मरीज ठीक नहीं हुआ है
- गुजरात में 14 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से अभी एक भी मरीज ठीक नहीं हुआ है
- उत्तर प्रदेश में अब तक सिर्फ दो मामले आएं हैं और दोनों ठीक भी हो चुके हैं
- आंध्र प्रदेश में अभी तक सिर्फ एक ही संक्रमित सामने आया है और वो ठीक हो चुका है
- चंडीगढ़ में एक मामला सामने आया है।
- तमिलनाडु में भी एक मामला सामने आया है, जिसका इलाज चल रहा है
- पश्चिम बंगाल में भी एक ही मामला अभी तक सामने आया है और वह ठीक होकर घर जा चुका है
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले-
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 27.54 करोड़ हो गए हैं। इसी के साथ अब तक कोरोना से 53.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 8.72 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। मंगलवार सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: बढ़कर 275,438,382 , 5,360,382 और 8,726,609,684 हो गई है।
Latest India News